यात्रीगण कृपया ध्यान दें : बुंदेलखंड के इस स्टेशन से होकर गुजरेगी गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 02576 गोरखपुर - हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 27 मार्च को करेगा..

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : बुंदेलखंड के इस स्टेशन से होकर गुजरेगी गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन
फाइल फोटो

लखनऊ,

रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 02576 गोरखपुर - हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 27 मार्च को करेगा। गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से हैदराबाद दक्कन नामपल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन बुंदेलखंड के झांसी से होकर गुजरेगी।  इससे होली के बाद लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें - ये तो हद हो गई... डिब्बों को छोड़कर ट्रेन आगे चली गई

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 25 मार्च (शुक्रवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन हैदराबाद रेलवे स्टेशन से शुक्रवार रात 09:05 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 6:25 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झाँसी) पहुंचेगी, रात 11 बजे कानपुर होते हुए लखनऊ के ऐशबाग पर रात 12:48 बजे और लखनऊ सिटी स्टेशन पर 01:08 पहुंचेगी। यहां से चलकर तीसरे दिन तड़के सुबह 03:25 बजे गोंडा होते हुए 1,837 किलोमीटर की दूरी तय करके 06:30 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी तरह से होली बाद वापसी के लिए 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 27 मार्च (रविवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे चलकर लखनऊ सिटी स्टेशन पर अपराह्न 01:07 बजे और ऐशबाग स्टेशन पर 01:28 बजे होते हुए, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, भोपाल, इटारसी नागपुर, बल्हारशाह जंक्शन, मंचियाल काजीपेट सिकंदराबाद जंक्शन और 1,833 किलोमीटर की दूरी तय करके अपराह्न 03:20 बजे हैदराबाद डेक्कन स्टेशन पर पहुंचेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - लखनऊ के रास्ते चली आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें - अरे रे रे..ये क्या हो गया, रेलवे क्रॉसिंग खुली रही और इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजर..

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2