लखनऊ के रास्ते चली गोरखपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन ने 05301 गोरखपुर-वलसाड पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार सुबह 05 बजे से लखनऊ के रास्ते शुरू कर दिया है..

Nov 12, 2021 - 01:05
Nov 12, 2021 - 01:17
 0  1
लखनऊ के रास्ते चली गोरखपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे फाइल फोटो

13 नवम्बर को चलेगी वलसाड-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने 05301 गोरखपुर-वलसाड पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार सुबह 05 बजे से लखनऊ के रास्ते शुरू कर दिया है। इससे छठ पूजा के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें - श्री रामायण यात्रा सीरीज का शुभारम्भ, यह ट्रेन चित्रकूट भी आयेगी

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छठ पूजा के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के रास्ते 05301 गोरखपुर-वलसाड पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार सुबह 05 बजे गोरखपुर से शुरू किया गया। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ सुबह 10:15 बजे पहुंचकर दूसरे दिन 1773 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दोपहर 12:12 बजे वलसाड स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 05302 वलसाड-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 13 नवम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन शनिवार को वलसाड से अपराह्न 02:05 बजे चलकर दूसरे दिन 02:50 बजे लखनऊ होते हुए 1776 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 08 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। यात्रियों के लिए कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें - IRCTC दस दिसम्बर से चलाएगा दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू जल्दी देखिये

यह भी पढ़ें - बॉक्स ऑफिस में फिल्म अन्नाथे और फिल्म सूर्यवंशी का जलवा

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1