सरकारी व प्राइवेट चिकित्सक निशुल्क परामर्श देने को तैयार

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी बांदा की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि..

सरकारी व प्राइवेट चिकित्सक निशुल्क परामर्श देने को तैयार
फाइल फोटो

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी बांदा की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा प्राइवेट चिकित्सकों के बीच बैठक हुई। बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद वासियों को निशुल्क परामर्श देने में सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के ललितपुर में 259 कोरोना संक्रमित इलाज पाकर हुए स्वस्थ

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन डी शर्मा, डॉ मोहम्मद रफीक, डॉ. नरेंद्र गुप्ता सहित डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ प्रज्ञा प्रकाश, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. जे विक्रम सिंह तथा अन्य नर्सिंग होम तथा प्राइवेट चिकित्सकों के संचालक मौजूद रहे।

जिसमें जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के कठिन दौर सभी से धैर्य रखने की रोगियों से सहानुभूति पूर्वक नैतिक मापदंडों को बनाए रखने की अपील की तथा कोविड प्रोटोकॉल के तहत जनपद वासियों को परामर्श देने के लिए सहयोग मांगा। जिसमें सभी चिकित्सकों ने अपने नंबर व निर्धारित समय पर परामर्श देने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें - बांदा में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 348 नए केस मिले

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0