गोस्वामी तुलसीदास के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि में तुलसी जन्म महोत्सव मनाने के लिए कस्बा...
नौ दिवसीय कार्यक्रमों की हुई शुरुआत
राजापुर (चित्रकूट)। श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि में तुलसी जन्म महोत्सव मनाने के लिए कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों से बड़ी तादाद में लोग तुलसी जन्मकुटीर में सुबह से ही पहुंच गए।
यह भी पढ़े : संसार की कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं : प्रपन्नाचार्य
शुक्रवार को तुलसी जन्म महोत्सव के आयोजक ओम नमः शिवाय गौशाला वंशीवट वृन्दावन के सन्त रामदास जी महाराज की अगुवाई में तुलसी घाट से माँ कालिन्दी की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात 151 कलशों में जल भरकर सीताराम नाम संकीर्तन व डीजे की धुन के बीच श्रद्धालु कस्बे के प्रमुख मार्गों से गोस्वामी तुलसीदास के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा निकाली। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। कलश यात्रा में साधु संत श्रीरामचरितमानस पोथी को सिर पर रख कर चल रहे थे। दोपहर बाद तुलसी जन्म कुटीर में कलश यात्रा का समापन किया गया। आयोजक ने बताया कि 11 अगस्त तक प्रातः 7 से 10 बजे व 11 से 1 बजे तक श्रीरामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ तुलसी जन्मकुटीर में प्रतिदिन चलेगा। दोपहर दो बजे के बाद गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन चरित्र की कथा और शाम 7 बजे मां कालिन्दी की आरती की जाएगी। इस मौके पर राजेन्द्र पांडेय बनारस, सतीश मिश्रा, उमेश सोनी, हरिमोहन सोनी, अशोक सोनी, चुन्नू तिवारी, वीरेन्द्र द्विवेदी, रामाश्रय त्रिपाठी, रामप्रसाद गर्ग, श्याम सुंदर मिश्रा, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, वीरेन्द्र जायसवाल, रामबाबू बाजपेयी, राधेश्याम सोनी, गंगा प्रसाद पांडेय, सुनील मिश्रा, नितेश तिवारी, नीरज तिवारी, सिंटू मिश्रा, मोनी द्विवेदी, खुशी सोनी, अंजली गुप्ता, मनीषा सेन, निहारिका द्विवेदी, पूर्वी सोनी आदि नगरवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : उप्र के 31 जिलों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात के बने आसार, अलर्ट जारी