सजायाफ्ता सहित आधा दर्जन टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, राइफल बरामद

जनपद में अपराधियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इनमें से एक सजायाफ्ता अपराधी है जिसके पास से एक नाजायज रायफल भी बरामद की गई है....

सजायाफ्ता सहित आधा दर्जन टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, राइफल बरामद

इस आशय की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि थाना पैलानी पुलिस को आज उस समय सफलता मिली जब ग्राम आलोना के रास्ते में स्थित बरगद के पेड़ के पास दो व्यक्तियों को नाजायज असलाहा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पहले का नाम प्यारे लाल उर्फ कृष्ण गोपाल पुत्र सुखलाल वर्मा निवासी ग्राम अलोना है जिसके कब्जे से एक देसी अवैध राइफल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दूसरे व्यक्ति का नाम मुन्ना सिंह पुत्र इंद्रजीत निवासी ग्राम अलोना थाना पैलानी बताया गया।जिसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ अभियुक्त मुन्ना सिंह इसके पूर्व धारा 302 में जेल जा चुका है शातिर अपराधी है तथा उसे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है। इसके खिलाफ नौ मुकदमा पंजीकृत हैं। इसी तरह कमासिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मुसीवा के समीप से दो टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है

यह भी पढ़ें : एडीजी प्रयागराज ने बाँदा में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर दिया ये बड़ा निर्देश

बताया गया है कि मुखबिर की सटीक सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह यस आई अंगिका प्रसाद सिपाही धर्मेंद्र विमल के साथ ग्राम मुसीवा के समीप दतिनिहा मोड़ के पास एक पेड के नीचे बैठे दो शातिर टॉप टेन अपराधी अमित रायकवार पुत्र रामदीन निवासी मुसीवा व गुंजन केवट पुत्र राम सजीवन निवासी कठार को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों हिस्ट्रीशीटर  जो गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे  थे शातिर अपराधियों को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि अमित रायकवार के ऊपर 10 मुकदमे लूट हत्या के प्रयास चोरी दुष्कर्म आज दर्ज हैं तथा हिस्ट्रीशीटर भी है वही गुंजन केवट के ऊपर 13 मुकदमे हत्या लूट हत्या का प्रयास अपहरण आदि दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : अंर्तराज्यीय असलहा सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

वही प्रभारी निरीक्षक तिन्दवारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से संगीन अपराधों व अन्ना जानवरों की तस्करी में लिप्त रामप्रताप पुत्र शिवबालक निवासी भैरमपुरवा व मूलचंद पुत्र दुर्गा निवासी कांग्रेस का डेरा जौहरपुर, राजेश पुत्र रामधनी निवासी बेंदा  के साथ नरैनी थाना क्षेत्र के छोटू पुत्र मातादीन को मुखबिर की सूचना पर काली माता मंदिर बेंदा के पास से गिरफ्तार कर गैंगस्टर की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीम के साथ का कास्टेबल पीयूष यादव व प्रमोद यादव आदि रहे।

यह भी पढ़ें : कोई भी टॉप टेन अपराधी बाहर न रहने पाए : डीआईजी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0