हमीरपुरः बालू माफियाओं को लोकेशन देने वाला डीएम का चालक निकला

अवैध खनन करने वाले सरकारी कर्मचारियों से सांठगांठ करके अपना धंधा करते है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बालू माफियाओं को लोकेशन देने...

हमीरपुरः बालू माफियाओं को लोकेशन देने वाला डीएम का चालक निकला

अवैध खनन करने वाले सरकारी कर्मचारियों से सांठगांठ करके अपना धंधा करते है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बालू माफियाओं को लोकेशन देने वाला डीएम का चालक निकला। गुरुवार रात राठ मार्ग पर चेकिंग कर रहे खनिज अधिकारी के वाहन का पीछा करने वाले स्कार्पियो सवार लोकेशन देने वाले दो लोगों को दबोचा गया। दबोचे गए लोगों में एक कलेक्ट्रेट कर्मचारी जो डीएम का चालक शामिल है। जिसे जिलाधिकारी ने निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए है। वहीं दूसरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि है।

यह भी पढ़े :शक्तिपीठ है कामदगिरि पर्वत, राम ने रावण पर विजय को किया था शक्ति पूजा

खनिज अधिकारी वरिष्ठ यादव ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े 10 बजे अवैध खनन/परिवहन की जांच के लिए राठ जा रहे थे। तभी थाना ललपुरा से करीब आठ किमी पहले उनके वाहन के पीछे एक स्कार्पियो पीछा कर रही थी। बताया कि उनके वाहन के रुकने पर आरोपी भी अपनी स्कार्पियो रोक रहे थे। इस पर उन्होंने थाना ललपुरा में सूचना दी। जिस पर थाना ललपुरा पुलिस ने खान अधिकारी की गाड़ी का पीछा कर रहे वाहन संख्या यूपी 78 जीजेड 1759 को रोका तो वाहन में दो लोग बैठे थे। जिनमें एक ने अपना नाम सरनाम सिंह निवासी ग्राम खाईपुर थाना सजेती जिला कानपुर नगर व दूसरे ने अक्षय उर्फ बवाली पाल निवासी टिकरौली थाना कोतवाली नगर बताया।सरनाम डीएम का चालक है। वहीं अक्षय टिकरौली ग्राम प्रधान का पति है।

यह भी पढ़े :अयोध्या में शहीद हुए कार सेवकों की याद में, बजरंग दल ने किया रक्तदान 

 थानाध्यक्ष संगीता यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ लोकेशन देने व अवैध खनन परिवहन करने वाले वाहनों को अनुचित लाभ पहुंचाए जाने के कारण प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई गतिमान कर दी गई है। बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ चोरी के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि सरनाम सिंह के कलक्ट्रेट कर्मचारी संज्ञानित होने पर जिलाधिकारी के आदेश पर उसे तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई भी प्रचलित कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0