हमीरपुर : कांशीराम कालोनी के 71 आवासों के निरस्तीकरण को चस्पा की गई नोटिसें

हमीरपुर में कांशीराम कालोनी में डूडा के परियोजना अधिकारी ने बुधवार को 71 आवासों के निरस्तीकरण की..

हमीरपुर : कांशीराम कालोनी के 71 आवासों के निरस्तीकरण को चस्पा की गई नोटिसें

हमीरपुर में कांशीराम कालोनी में डूडा के परियोजना अधिकारी ने बुधवार को 71 आवासों के निरस्तीकरण की नोटिसें जारी करते हुये चस्पा करायी है। 

डूडा हमीरपुर के परियोजना अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कांशीराम कालोनी हमीरपुर में अवैध रूप से रह रहे लोगों का सत्यापन कराने के लिये नगर पालिका व डूडा की संयुक्त टीम गठित हुयी थी जिसमें संयुक्त टीम ने 432 आवासों का सत्यापन किया।

यह भी पढ़ें - झाँसी : चाइल्ड लाइन ने जानी गांव में जाकर बच्चों की समस्या, ग्रामीणों को किया जागरुक

इसमें 47 आवंटित आवासों में लाभार्थी निवास नहीं कर रहे है। ये किराये अथवा अवैध रूप से किसी को दिये है। 19 आवासों में अधिकांश ताला बंद रहता है। पांच आवासों में विस्थापित लोगों के रहते पाया गया। 

परियोजना अधिकारी ने बताया कि 71 आवासों के निरस्तीकरण की नोटिसें आवासों पर चस्पा करायी गयी है। एक सप्ताह में यदि नोटिस का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो आवासों को निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सत्यापन में 13 आवासों में मृतक के परिजन निवास कर रहे है। वहीं 348 आवासों में लाभार्थी रह रहे है।

यह भी पढ़ें - बाँदा में शूट हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा जल्दी होने वाली है रिलीज़, यहाँ जानिए

हिन्दुस्थान  समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0