हमीरपुर मौरंग के 50 ओवर लोड ट्रक सीज, लाखों रुपये का जुर्माना

खनिज, परिवहन, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ छापेमारी कर रविवार को मौरंग के ओवर लोड 50 ट्रकों को सीज कर दिया..

Mar 1, 2021 - 13:32
Mar 1, 2021 - 13:43
 0  4
हमीरपुर मौरंग के 50 ओवर लोड ट्रक सीज, लाखों रुपये का जुर्माना

खनिज, परिवहन व राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के साथ की छापेमारी, ट्रक छोड़कर चालक भागे  

खनिज, परिवहन, राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ छापेमारी कर रविवार को मौरंग के ओवर लोड 50 ट्रकों को सीज कर दिया है।

इस कार्रवाई से तमाम चालक ट्रक छोड़कर भाग गये है। ट्रकों पर लाखों रुपये का जुर्माना ठोकने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। संयुक्त टीम की ये कार्यवाही सुमेरपुर-सिसोलर मार्ग पर हुयी जिससे ट्रक आपरेटरों में भी हड़कंप मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें -  बांदा के अमरजीत सिंह को मिला ‘अवसर अवार्ड’

सुमेरपुर से सिसोलर मार्ग पर जिला प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड बालू लदी गाड़ियों पर बडी कार्यवाही की है।

खनिज विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग सहित पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 50 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को सीज किया है।

मुंडेरा गांव के पास ओवरलोड बालू लदी गाड़ियों की सुमेरपुर से सिसोलर तक लम्बी लाइन लग गई थी। जिससे सुबह से अपरान्ह तक इस मार्ग का आवागमन ठप रहा।

यह भी पढ़ें -  गांव के 70 लोग इस बजह से बेचना चाहते हैं अपना वोट

इन ओवरलोड बालू लदी गाड़ियों को मुंडेरा गांव की मंडी व खेल मैदान में खड़ा कराया गया तब जाकर इस मार्ग में आवागमन चालू हो सका। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से ओवरलोड परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि, आज सुबह मुंडेरा गांव में इस कार्यवाही के होते ही बालू की लूट मच गई। ट्रक चालक इस कार्यवाही से बचने के लिए अपनी गाड़ियों से बालू सड़क किनारे गिराने लगे।

बालू गिराते ही ग्रामीणों ने तनिक देर में ही इस बालू को लेकर लूट मचा दी। मौके का फायदा उठाने से ग्रामीण नहीं चूके और उन्होंने कुछ ही देर में ट्रकों से गिराई गई बालू ढोकर अपने घरों में डाल ली।

यह भी पढ़ें -  नोरा फतेही ने दिये ऐसे जबरदस्त एक्सप्रेशन, वीडियो में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज़ हुआ वायरल

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1