हमीरपुर : मिट्टी और डस्ट से बनाई जा रही सीसी रोड को लेकर भड़के ग्रामीण

सुमेरपुर क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग गांव में सीसी रोड के निर्माण में धांधली किये जाने से रविवार को ग्रामीणों में आक्रोश गहरा गया है..

हमीरपुर : मिट्टी और डस्ट से बनाई जा रही सीसी रोड को लेकर भड़के ग्रामीण

  • कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पर घटिया रोड बनाये जाने के लगाये आरोप

सुमेरपुर क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग गांव में सीसी रोड के निर्माण में धांधली किये जाने से रविवार को ग्रामीणों में आक्रोश गहरा गया है। मानक और गुणवत्ता की अनदेखी कर बनायी जा रही सीसी रोड को लेकर गांव के लोगों ने एकजुट होकर विरोध करते हुये प्रशासन से जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : प्रेमी की शादी तय होने पर आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंची प्रेमिका

सुरौली बुजुर्ग गांव में पुलिस चौकी के पास बस्ती के अंदर तक 400 मीटर लम्बी सीसी रोड का निर्माण लोनिवि करा रहा है।

सड़क निर्माण तेजी से कराया जा रही है जिसमें मानक और गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। ठेकेदार घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है वहीं मौरंग के स्थान पर मिट्टी और डस्ट डालकर रोड बनाये जाने से आज गांव के लोग भड़क गये।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में जल्द मेमू ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी

गांव के अजय नरेन्द्र सहित कई लोगों ने बताया कि सीसी रोड इतनी घटिया बनायी जा रही है जो कुछ ही महीने में उखड़ने लगेगी। इस मार्ग में आवागमन हर समय रहता है जिससे मार्ग खस्ताहाल हो जायेगा। सीमेंट भी खानापूरी के लिये प्रयोग की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सीसी रोड की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0