हमीरपुर : अजगर और नेवला में मचा घमासान युद्ध, लगभग 1 घंटे नेवला अजगर से लडा, फिर क्या हुआ
अजगर और नेवला में मचा रहा घमासान युद्ध, लगभग एक घंटे नेवला अजगर से लडा और आखिर बाद में नेवला अजगर से परास्त हो गया..
अजगर और नेवला में मचा रहा घमासान युद्ध, लगभग एक घंटे नेवला अजगर से लडा और आखिर बाद में नेवला अजगर से परास्त हो गया और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, वहा खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे किसी की हिम्मत नहीं हुई की नेवले को अजगर के चुंगल से छुड़ा सके, अजगर कम से कम 20 किलो के वजन का था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस पांच से चलेगी, इंटरसिटी बंद
जब वो फुस्कार मारता तो लोगों के पसीने छूट जाते और आखिर अजगर ने नेवले को अपना शिकार बना लिया,अजगर और नेवले का घमासान युद्ध कैमरे में लोगो ने कैद कर लिया और वीडियो जम कर वायरल हो रहा है, मामला जिला हमीरपुर के ग्राम भेडी का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : महिला को अपमानित करने में शहर कोतवाल सहित सात इंस्पेक्टर स्थानांतरित