बांदा के नंदवारा गांव में हो रही थी गांजे की खेती, 24 किलो 500 ग्राम हरा गांजा बरामद

पुलिस ने जनपद के नंदवारा गांव में छापा मारकर गांजे की खेती कर रहे दो व्यक्तियों के घरों से 24 किलो 500 ग्राम हरा गांजा..

बांदा के नंदवारा गांव में हो रही थी गांजे की खेती, 24 किलो 500 ग्राम हरा गांजा बरामद

पुलिस ने जनपद के नंदवारा गांव में छापा मारकर गांजे की खेती कर रहे दो व्यक्तियों के घरों से 24 किलो 500 ग्राम हरा गांजा और तीन किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया है।इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में सीएमओ एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि नरैनी पुलिस को मुखबिर द्वारा दी गई, सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उप निरीक्षक आशीष पटेरिया, कांस्टेबल मनीष कुमार, राहुल राजपूत, महिला कांस्टेबल अंजलि के साथ नंदवारा गांव पहुंचकर दो व्यक्तियों के घरों में घेराबंदी करके छापामार कार्रवाई की गई।

इस दौरान मुन्ना लोध पुत्र महेश लोधी के कब्जे से 3 किलोग्राम सूखा तथा 5 किलो 400 ग्राम हरा गांजा बरामद किया गया। इसी दौरान खड़क सिंह पुत्र नंबरी के घर में भी पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह मौके से फरार हो गया। उसके घर से 19 किलो 500 ग्राम हरा गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें - मप्र-उप्र में सक्रिय बलखड़िया गैंग का इनामी डकैत छोटू उर्फ पिंटू कोल गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - बांदा : ईमानदार चोर - माफी मांग कर लौटा दिया चोरी किया सामान

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1