गृहमंत्री अमित शाह व ओवैसी 19 को, स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को भरेंगे हुंकार, मुख्यमंत्री योगी भी आयेंगे

जनपद बांदा की 4 विधानसभा सीटों के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए अब स्टार प्रचारकों का जमावड़ा शुरू हो गया है..

गृहमंत्री अमित शाह व ओवैसी 19 को, स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को भरेंगे हुंकार, मुख्यमंत्री योगी भी आयेंगे

जनपद बांदा की 4 विधानसभा सीटों के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए अब स्टार प्रचारकों का जमावड़ा शुरू हो गया है। अभी तक बसपा सुप्रीमो मायावती, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना चुके हैं। अब गृहमंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और ओवैसी तथा जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा जनसभाएं करके अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

यह भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने सब्जी मंडी में किया जनसंपर्क, मिला भारी समर्थन

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार 19 फरवरी को तिंदवारी विधानसभा के मटौंध कस्बे के मंडी स्थल में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।  भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी को दिन में 12 बजे बुंदेलखंड की धरती तिंदवारी विधानसभा के मटौंध कस्बे के मंडी स्थल ग्राउंड में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर हुंकार भरेंगे।

भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रभारी कमलावती सिंह तथा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पूरे जनपद में कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है। इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 18 फरवरी, शुक्रवार को बबेरू में तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 फरवरी, रविवार को बांदा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें - समाजवादी पार्टी को मोदी और टीके दोनों से समस्या : प्रधानमंत्री

भाजपा जिला प्रवक्ता  ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बबेरू विधानसभा में बबेरू कस्बे के पशु बाजार ग्राउंड में दिन में 11 बजे,भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि 20 फरवरी, रविवार को, दिन में 12 बजे , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा के जीआईसी ग्राउंड में जनपद की चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के साथ संयुक्त रुप से जनसभा को संबोधित करेंगे।

वही 19 फरवरी दिन शनिवार को सुबह 11बजे नरैनी में करतल रोड पर शंकर लाल जनअधिकार पार्टी के प्रत्याशी व दोपहर 12 बजे  हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचकर बाँदा जीआईसी ग्राउंड में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी व बाबूसिंह कुशवाहा सदर विधानसभा 235 बाँदा में हनुमान दास राजपूत जन अधिकार पार्टी भागदारी परिवर्तन मोर्चा प्रत्याशी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें - मायावती ने योगी सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा गलत नीतियों से बेरोजगारों का हुआ पलायन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2