मंडी परिषद में थम नहीं रही चोरी की घटनाएं, फिर लाखों का खाद्यान्न चोरी

जनपद बाँदा मुख्यालय में स्थित मंडी परिषद में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसे पुलिस रोकने में नाकाम है। इस समय मंडी परिषद..

मंडी परिषद में थम नहीं रही चोरी की घटनाएं, फिर लाखों का खाद्यान्न चोरी

जनपद बाँदा मुख्यालय में स्थित मंडी परिषद में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसे पुलिस रोकने में नाकाम है। इस समय मंडी परिषद में पीएसी की एक बटालियन भी ठहरी है। इसके बाद भी बीती रात चोरों ने एक व्यापारी के गोदाम से लगभग एक लाख से अधिक का खाद्यान्न चोरी कर लिया है। इस संबंध में व्यापारियों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। 

यह भी पढ़ें - बालू खदान खंड संख्या 4 के संचालक को खंड संख्या 3 के दबंगों ने बन्दूक की बटों से पीटा

भुक्तभोगी व्यापारी आशीष गुप्ता निवासी गायत्री नगर शहर कोतवाली ने बताया कि आज मैं जब मंडी समिति में गया। तो वहां मेरे गोदाम से खाद्यान्न चोरी का मामला सामने आया। चोर मेरी दुकान के गोदाम से 12 बोरी लाही, पांच बोरी अलसी, पांच बोरी तिल और नगद लगभग 20 हजार रुपए शटर तोड़कर ले गए हैं। घटना की सूचना कोतवाली में दर्ज करा दी है।

इस संबंध में व्यापारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि यहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। इससे पहले यहां 18 अक्टूबर को दिनदहाड़े उमाकांत गुप्ता की दुकान में रखी गोलक से रुपय व कागजात चोरी हो गए थे। इसी तरह 28 नवंबर 2021 को भोला प्रसाद साहू की दुकान में पीछे की दीवार तोड़ कर खाद्यान्न की चोरी की गई थी। इस मामले की भी एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद अब आशीष गुप्ता की दुकान से चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की है।

यह भी पढ़ें - महोबा : चरस के साथ अन्तर्राज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार

व्यापारियों ने बताया कि मंडी परिषद के चबूतरा नंबर 1 में इस समय पीएसी फोर्स की एक बटालियन रुकी हुई है। जिनका रात में आना जाना लगा रहता है। मंडी गेट पर रातभर गार्ड व कर्मचारी आग का अलाव जलाकर ताकते रहते हैं फिर भी चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह व्यापारियों ने बताया कि मंडी से ही एक ट्रक लाही चोरी हुआ और पुलिस प्रशासन के सहयोग से ट्रक बरामद हुआ।

जो मंडी में खड़ा सड़ रहा है। परंतु मुख्य अभियुक्त व ट्रांसपोर्टर आज तक पकड़ में नहीं आया और न ही व्यापारी का माल बरामद हुआ। व्यापारियों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने में बांदा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता राजू, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद साहू ,महामंत्री राजकुमार गुप्ता इत्यादि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का समय एक घंटा बढ़ाया गया, अब इस वक्त आएगी ट्रेन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2