शहीद देवेंद्र मिश्रा के पैतृक गांव में संवेदना प्रकट करने वालों का तांता
बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा के पैतृक गांव सहेवा में संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है।आज भी बड़ी संख्या में लोगों ने उनके घर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की है।
वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पत्र भेजकर संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुमताज अली तथा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान ने आज सहेवा गांव पहुंच कर शहीद देवेंद्र मिश्रा की पत्नी एवं परिजनों के प्रति प्रियंका गांधी द्वारा व्यक्त संवेदना संबंधी पत्र उनकी पत्नी आशा मिश्रा को सौंपा।
यह भी पढ़ें : घनश्याम केवट व ठोकिया ने भी पुलिस पर बरसाई थी गोलियां
इस मौके पर देवेंद्र मिश्रा के भाई राजीव मिश्रा व आर. डी. मिश्रा भी मौजूद थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। इसी तरह प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील त्रिवेदी व भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी ने शहीद हुए क्षेत्राधिकारी के पैतृक गांव पहुंचकर संवेदना प्रकट की। इसी तरह विभिन्न वर्गों व संगठनों द्वारा लगातार मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी जारी है।
यह भी पढ़ें : कानपुर एनकाउंटर : मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, एडीजी लॉ एण्ड आर्डर कानपुर रवाना