पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष सरघुवा प्रवीण कुमार...

पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

चित्रकूट

अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष सरघुवा प्रवीण कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये पुलिस मुठभेड के दौरान 4 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिल व दो तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।  

यह भी पढ़ें - इस रेलवे कॉलोनी में छह माह तक, वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से गैंगरेप

इस बारे में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को थानाध्यक्ष सरधुवा  प्रवीण कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लमियारी गांव के पास बने हुये बन्धे के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह, दिलीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह, सुनील सिंह पुत्र श्यामलाल निवासीगण ग्राम मऊ थाना मर्का जनपद बांदा और मोहित सिंह पुत्र देवनारायण सिंह निवासी ग्राम नुनमई थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से भाग गया। मौके से अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 3  मोटरसाइकिल व 2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद हुये।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : झांसी धौलपुर रेल खंड में दो दिन निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

इनसे जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों की निशादेही पर लमियारी गांव के पास बने पुल के नीचे नदी किनारे बने सामुदायिक शौचालय के पास बबुल के जंगल व झाड़ियों से 10 चोरी की मोटरसाइकिल व 1 अदद स्कूटी बरामद की गयी। पुलिस मुठभेड़, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सरधुवा धारा 41/411/413/307 भादवि0 व 03/25ए एक्ट पंजीकृत किया गया । 

यह भी पढ़ें - पहाड़ी से गिरने वाले झरने और हाथी कुंड का कायाकल्प किया जाएगा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वाहन चोर गिरोह द्वारा जनपद चित्रकूट, जनपद बांदा, जनपद  कौशाम्बी, जनपद फतेहपुर व जनपद प्रयागराज से मोटरसाइकिलें चोरी की गयी हैं, बरामद मोटरसाइकिलों के वाहन स्वामी की जानकारी कर इनके  सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत होने की भी जानकारी की जा रही है ।

  • बरामदगीः-
    1. डिस्कवर गाडी रंग काला /लाल चेचिस न0 MD2DSJ222TPG13800 
    2. सुपर स्प्लैण्डर रंग काला चेसिस नं0 MDLJA05EKD9K27326 
    3. पैशन प्रो रंग काला चेचिस नं0 MBLHA10BSGHA07182  
    4. पैशन प्रो रंग काला चेसिस नं0 MBLHA10AWCGH08015
    5. पैशन एक्स  प्रो रंग काला चेसिस नं0 MBLJA12ACEGE14128 ।
    6. स्प्लेण्डर N.X.G  रंग काला /सिल्वर चेचिस नं0 MBLHA12EF99FO3408 । 
    7. H.F डीलक्स रंग लाल चेसिस नं0 07MO2F11177  ।
    8. स्पलेण्डर प्लस रंग काला नीला चेसिस नं0 MBLHARO78JHL08683 ।
    9. होण्डा साइन रंग काला चेसिस नं0 ME4JC651JF7219011 । 
    10. पल्सर रंग काला चेसिस नं0 MD2DHDHZ2TCA89430  ।
    11. एक्टिवा 3G  होण्डा रंग सफेद चेचिस न0 ME4J504GF7193443 ।
    12. मो0सा0 सुपर स्प्लैण्डर रंग लाल जिसका रजिस्ट्रेशन बिना नम्बर प्लेट व चैचिस नं0 MBLJAW180M9400422 
    13. मो0सा0 होण्डा साईन व रंग काला लाल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 बिना नं0 प्लेट व चेचिस नं0 ME4JC651HG7415401 
     14. मो0सा0 अपाचे T.V.S रंग सफेद रजि0 नं0 बिना नं0 प्लेट  के जिसका चेचिस नं0 MD634KE4062E46632

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0