चित्रकूट मंडल में 1732  संदिग्ध व्यक्तियों की जांच  व 701 वाहन का चालान

पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र के सत्यनारायण के निर्देशन में परी क्षेत्र के जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा ,चित्रकूट में संदिग्ध व्यक्तियों  व वाहन चेकिंग..

चित्रकूट मंडल में 1732  संदिग्ध व्यक्तियों की जांच  व 701 वाहन का चालान

पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र के सत्यनारायण के निर्देशन में परी क्षेत्र के जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा ,चित्रकूट में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस अभियान में 701 वाहनों का चालान किया गया और समन शुल्क के रूप में 250250 रुपये वसूल किए गए।

यह भी पढ़ें ब्रिटिश कम्पनी चित्रकूट में लगाएगी खमीर प्लांट, मिलेगा 5000 लोगों को रोजगार

पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में चारों जनपदों के बाजार ,सार्वजनिक स्थानों में आने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाने  के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व मास्क का उपयोग  किए जाने की अपील की गई।परीक्षेत्र में वाहनों से हो रहे एक्सीडेंट आदि की घटनाओं को रोकने हेतु  वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन एवं भार वाहन आदि की चेकिंग की गई साथ ही अंतर्जनपदीय बॉर्डर पेट्रोल पंप मुख्य बाजार एवं संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों को  को चेक किया गया।

यह भी पढ़ें बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : चित्रकूट से इटावा के निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ़्तार

उक्त चेकिंग अभियान में बांदा पुलिस द्वारा 355 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया 564 वाहनों को चेक कर 139 का चालान किया गया और एक वाहन को सीज किया गया ।वाहन चेकिंग में जनपद बांदा पुलिस द्वारा 83200 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।इसी तरह जनपद हमीरपुर पुलिस द्वारा अपने जनपद में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में 262 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 439 वाहनों की चेकिंग की जिसमें से 194 वाहनों का चालान किया गया वाहन को सीज किया गया।यहां  1700 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।

यह भी पढ़ें धर्म नगरी चित्रकूट से शीघ्र शुरू होगी हवाई यात्रा, रूट हुआ तय

इसी क्रम में महोबा पुलिस द्वारा चलाया चेकिंग अभियान में 318 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 176 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 97 वाहनों का चालान किया गया वाहन चेकिंग में महोबा पुलिस द्वारा 65600 समन शुल्क वसूल किया गया।वही जनपद चित्रकूट पुलिस द्वारा अपने जनपद में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में 397 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 285 वाहनों की चेकिंग कर 271 वाहनों का चालान किया गया वाहन चेकिंग में जनपद चित्रकूट पुलिस द्वारा 99750 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0