जय किशोर दीक्षित बने बाँदा चित्रकूट टीचर्स सोसाइटी के चेयरमैन

डिस्ट्रिक्ट बोर्ड टीचर्स सोसाइटी बांदा के निर्वाचन में सोसाइटी के चेयर मैन पद पर मतदान के उपरांत उत्तर प्रदेशीय...

जय किशोर दीक्षित बने बाँदा चित्रकूट टीचर्स सोसाइटी के चेयरमैन

डिस्ट्रिक्ट बोर्ड टीचर्स सोसाइटी बांदा के निर्वाचन में सोसाइटी के चेयर मैन पद पर मतदान के उपरांत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बांदा के जिला संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित विजयी घोषित किए गए। साथ ही उप सभापति पद पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चित्रकूट के   कृष्ण कुमार पटेल विजयी घोषित किए गए।

यह भी पढ़ें-  महोबाः शादी के चौथे दिन दूध का गिलास लेकर, पति के पास पहुंची दुल्हन, कर दिया ये काम, हो गई फरार


इसी तरह बैंक प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कमासिन बांदा के अरविंद कुमार और बिसंडा के आकिब जावेद निर्वाचित हुए।साथ ही जिला सहकारी  संघ के प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जसपुरा बांदा के राजेंद्र प्रसाद पाल, प्रादेशिक सहकारी संघ लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नरैनी बांदा के रामकुमार यादव, थोक सहकारी उपभोक्ता प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बड़ोखर खुर्द बांदा के देवेश स्वरूप निगम विजयी घोषित किए गए। सभी पदों पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी प्रत्याशियों ने एकतरफा जीत हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

यह भी पढ़ें-  बांदा के ये तीन गांजा तस्कर रायपुर में पकडे गए, इनकी अल्टो कार से गांजा की बडी खेप बरामद

इस निर्वाचन से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  की मजबूती और जनपद बांदा के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी और मंत्री प्रजीत सिंह की शिक्षकों के बीच लोकप्रियता पुनः साबित हुई है।  निर्वाचन प्रक्रिया में इरफान उल्लाह खाँ मुख्य निर्वाचन अधिकारी /डिप्टी कलेक्टर , अभिषेक चौधरी सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पिछड़ा आयोग कल्याण अधिकारी, रामपाल, नितिन बाबू , शिवकुमार (सचिव) एवं विजय कुमार सिंह अकाउंटेंट दि डिस्ट्रिक्ट बोर्ड टीचर्स को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड बांदा -चित्रकूट के कुशल नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। निर्वाचन मे बाँदा-  चित्रकूट के सभी ब्लाकों के संचालकों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें- बांदाःपहले सरकारी किताबें, अब 108 की चार एंबुलेंस पहुंची कबाड़ की दुकान में

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0