जालौन : प्राथमिक विद्यालय में दो हजार रुपये में बच्चों को पढ़ा रही थी युवती

खंड विकास अधिकारी नदीगांव गौरव कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण...

जालौन : प्राथमिक विद्यालय में दो हजार रुपये में बच्चों को पढ़ा रही थी युवती

जालौन। खंड विकास अधिकारी नदीगांव गौरव कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एक प्राइवेट युवती दो हजार रुपये में बच्चों को स्कूल में पढ़ाते हुए मिली। विद्यालय में तैनात सरकारी शिक्षक और प्रधानाध्यापक नदारद मिले हैं।

यह भी पढ़े : प्रदेश में बिजली का भारी संकट, गांवों में आठ घंटे तक हो रही कटौती

खंड विकास अधिकारी ने मंगलवार को कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम राव के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में एक युवती बच्चों को पढ़ाते हुए मिली, जिसे दो हजार रुपये प्रतिमाह मिलता था। मौके पर सरकारी महिला शिक्षक और प्रधान अध्यापक गायब थे। लेकिन जैसे ही निरीक्षण की जानकारी मिली तो आनन-फानन में स्कूल पहुंच गए।

यह भी पढ़े : मप्रः आयुध निर्माणी को स्वीडन से फिर मिला 40 हजार एंटी एयरक्राफ्ट बम का ऑर्डर

श्री कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका दीक्षा पटेल अनुपस्थित थी जबकि प्रधानाध्यापक मौके पर आ गए थे। सहायक अध्यापिका दीक्षा पटेल के बारे में पता चला है कि पिछले करीब चार वर्ष से वह वैधानिक अवकाश पर है।

यह भी पढ़े : मुख्तार से खाली करायी गयी जमीन पर बनाये जाएंगे सस्ते मकान

विद्यालय संचालक से संबंधित अभिलेख मांगे गए तो वे मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सके हैं। बच्चों की संख्या भी कम पाई गई। शिक्षा का स्तर ठीक नहीं पाया गया। इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0