जालौन में पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर युवक को बनाया शराब तस्कर

जालौन में पुलिस को अपराधी नहीं मिल रहे हैं। गुड वर्क करने के चक्कर में पुलिस थाने पहुंचने वाले फरियादियों को ही...

जालौन में पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर युवक को बनाया शराब तस्कर

जालौन। जालौन में पुलिस को अपराधी नहीं मिल रहे हैं। गुड वर्क करने के चक्कर में पुलिस थाने पहुंचने वाले फरियादियों को ही अपराधी बना रही है। ऐसा ही मामला मंगलवार काे सामने आया। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले में जांच की मांग की है।

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जबरदस्त विस्फाेट, दाे की माैत, 16 घायल

रामपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले मारकंड सिंह का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण झगड़कर पत्नी थाने पहुंच गई। उसके खिलाफ थाना में एक शिकायती पत्र साैंप दिया। इस पर जगम्मनपुर चौकी पुलिस आरोपी को घर से गिरफ्तार करके ले गई थी।

यह भी पढ़े : अमृत भारत स्टेशन योजना : झांसी मंडल के 16 स्टेशन होंगे पुनर्विकसित

उसका आरोप है कि पुलिस ने युवक को सुनसान जगह ले जाकर एनकाउंटर की धमकी दी। जिसके बाद उसे अवैध शराब से भरा थैला पकड़ाकर वीडियो बनाया और उस पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। मामले की जानकारी हाेने पर पत्नी ने थाने पहुंचकर पति की जमानत करवाई। पीड़ित दम्पति ने मंगलवार काे इस मामले में दाेषी पुलिसकर्मियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डीएम और एसपी को शिकायती पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी दुर्गेश कुमार ने इसे संज्ञान लेकर सीओ को गम्भीरता से जांच के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0