झांसी : साहू समाज की धर्मशाला निर्माण में व्यापारी नेता ने दिया दान

समाज सेविका स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. श्री धन्तीराम धमेले (सरदार भैया) के श्राद्ध पर मंगलवार को वृद्धाश्रम...

झांसी : साहू समाज की धर्मशाला निर्माण में व्यापारी नेता ने दिया दान

वृद्ध आश्रम में वृद्धों को भोजन व सम्मानित किया, साहू समाज ने सराहा 

झांसी। समाज सेविका स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. श्री धन्तीराम धमेले (सरदार भैया) के श्राद्ध पर मंगलवार को वृद्धाश्रम पर श्राद्ध भोज के अलावा झांसी साहू समाज की धर्मशाला के निर्माण में 1,00,001/- (एक लाख एक) रूपये का चैक उनके पुत्र एवं पुत्र वधु बबीता- सुरेन्द्र साहू एवं बड़े भाई राजेन्द्र साहू धमेले द्वारा अध्यक्ष साहू समाज धर्मशाला, आंतिया ताल झाँसी को भेट किया गया।

यह भी पढ़े : बांदा : आजादी के प्रतीक अशोक स्तंभ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों नाम अंकित हों

गौरतलब है कि साहू समाज की वरिष्ठ समाजसेविका स्व० श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. श्री धन्तीराम धमेले (सरदार भैया) के समाज सेवा के कार्य को उनके पुत्र व पुत्र वधू आगे बढ़ा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को स्व लक्ष्मी देवी के श्राद्ध पर वृद्धाश्रम पर पारिवारिक आयोजन किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को भोजन प्रसादी ग्रहण करा कर सम्मान सेवा की गई।

यह भी पढ़े :ललितपुर से खजुराहो होते हुए महोबा तक 229 किमी लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण होगा

इस दौरान झांसी माँ लक्ष्मी देवी की स्मृति में साहू समाज की धर्मशाला के निर्माण में दान के रूप में 1,00,001/- (एक लाख एक) रूपये का चैक उनके पुत्र एवं पुत्र वधु बबीता- सुरेन्द्र साहू धमेले (महा नगर अध्यक्ष उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल) एवं बड़े भाई राजेन्द्र साहू धमेले द्वारा अध्यक्ष साहू समाज धर्मशाला, आंतिया ताल झाँसी को भेट दिया। कार्यक्रम में छया उर्मिला पुरूषोत्तम राममूर्ति रमेश, जांगा शारदा गिरीश चन्द्र मीना सन्तोष गीता कृष्ण बाबू, बालस्वरूप साहू (ठेकेदार), आनन्द साहू (पूर्व पार्षद), कैलाश साहू (पूर्व विधायक), राजकुमार साहू, हरभजन साहू, नरेश साहू ठेकेदार, महेश साहू, अशोक साहू, संजीव साहू, प्रदीप साहू, जेपी साहू ठेकेदार, राकेश साहू, गुरूप्रसाद साहू आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1