झाँसी: पूर्व बैंक मैनेजर पुलिस की पकड़ से दूर, धोखाधड़ी कर गया था जेल, अब दुष्कर्म कर फरार

दुष्कर्म का आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर पुलिस की पकड़ से दूर, पहले भी धोखाधड़ी कर गया था जेल..

Jan 21, 2023 - 06:42
Jan 21, 2023 - 07:58
 0  6
झाँसी: पूर्व बैंक मैनेजर पुलिस की पकड़ से दूर, धोखाधड़ी कर गया था जेल, अब दुष्कर्म कर फरार

धोखाधड़ी करने के बाद दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। ज्ञातव्य हो कि अपने आपको सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का मैनेजर बताने वाला हरप्रसाद दमेलिया नामक व्यक्ति सन 2016 में बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 3 लाख रूपये लेकर उसे नियुक्ति पत्र दियाI

यह भी पढ़ें -  लापरवाही की हद हो गई: पटरी पर दौड़ रही तेलंगाना एक्सप्रेस दो बार टूटकर अलग हुई

छानबीन करने पर जब वह नियुक्ति पत्र फर्जी निकला तो उक्त युवक द्वारा झाँसी के थाना नवाबाद में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई जो कि नवाबाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में दर्ज कर कार्यवाही की लेकिन उस आरोपी बैंक मैनेजर का जब इससे मन नहीं भरा तो फिर सन 2020 में एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर एक महिला को नौकरी देने के बहाने उस महिला का काफी माह तक शारीरिक शोषण किया तथा अन्य 2 व्यक्ति भी कुल 4  व्यक्ति इस कृत्य में शामिल रहे I

जब नौकरी मिलने की उम्मीद न रही तब जाकर उस महिला द्वारा जनवरी 2022 को झाँसी के थाना नवाबाद में 4 व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई जिसे नवाबाद पुलिस ने 376D, 420, 380, 313, 504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया , जिसमे 2 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो गई, किन्तु अपराधी बैंक मैनेजर अभी जेल की सलाखों के बाहर अन्य किसी का शिकार करने की फ़िराक में घूम रहा, और पुलिस के हत्थे नहीं लग रहा l

यह भी पढ़ें -  देखिये वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज वाया बांदा चलने जा रही है यह 2 स्पेशल ट्रेनें

यह भी पढ़ें - बांदा: कोरोना का खतरा टला नहीं, मिली कोविशील्ड की 14 हजार डोज

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 4
Sad Sad 2
Wow Wow 0