झाँसी : दीक्षांत समारोह में नहीं आएंगी राज्यपाल, वर्चुअल करेंगी संबोधित

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय शनिवार अपना 28वां दीक्षांत समारोह...

झाँसी : दीक्षांत समारोह में नहीं आएंगी राज्यपाल, वर्चुअल करेंगी संबोधित

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय शनिवार अपना 28वां दीक्षांत समारोह मना रहा है। दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल शिरकत कर रही थीं। उन्हें शुक्रवार की शाम को ही आना था। इसको लेकर जोर शोर से तैयारियां की गई थी। लेकिन अचानक उनका आगमन स्थगित हो गया। अब वह वर्चुअल माध्यम से दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। शुक्रवार की शाम अचानक उनका कार्यक्रम रद्द होने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की सक्रियता कमजोर पड़ गई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : छात्र-छात्राओं ने देखी डीएम-एसपी कार्यालय की कार्य प्रणाली

34 छात्रों को कुलाधिपति पदक व 100 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 34 कुलाधिपति पदक प्रदान किए जाएंगे। इसमें सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अमन सोनी एमएससी कृषि को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जा रहा है। इसके अलावा छात्राओं में सबसे अधिक अंक पाने वाली छात्रा रिशिता द्विवेदी एमएससी वनस्पति विज्ञान के साथ 15 कुलाधिपति रजत तथा 18 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 35 विन्यासीकृत स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जो विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा दिए जाते हैं।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में 'आयुष बोर्ड' का होगा गठन : मुख्यमंत्री योगी

दीक्षांत समारोह में 100 शोधार्थियों को पीएचडी प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक वर्ष में स्नातक व परास्नातक करने वाले 61 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह स्थल को जी-20 की थीम के आधार पर सजाया-संवारा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0