झाँसी : इम्पोर्टेड प्रत्याशी, खेमा फिर भी खाली

लोकसभा चुनाव 2024 इस समय जोरों पर है, सभी प्रत्याशी अपनी किस्मत दांव पर लगाए हुए हैं...

झाँसी : इम्पोर्टेड प्रत्याशी, खेमा फिर भी खाली

लोकसभा चुनाव 2024 इस समय जोरों पर है, सभी प्रत्याशी अपनी किस्मत दांव पर लगाए हुए हैं, आपको बता दें कि 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई थी। जिसमें 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र ख़रीदे थे, लेकिन सिर्फ 21 प्रत्याशियों के ही नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब मात्र 10 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं, जिनमें भाजपा के अनुराग शर्मा, इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, बसपा से इम्पोर्टेड प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा जिन्हें राम की नगरी अयोध्या से सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए झाँसी बुलाया गया है, अन्य में अल हिन्द पार्टी से दीपक कुमार वर्मा, अपना दल के चन्दन सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी लखन लाल, धर्मेंद्र प्रताप, इंद्र सिंह, गणेश राम, रमेश, चुनाव मैदान में हैं। जिनका भाग्य 20 मई 2024 को मतपेटी में बंद होकर 4 जून 2024 को खुलेगा l

अगर बात करें तो इधर भाजपा और गठबंधन पार्टिया कुर्सी पाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहीं हैं। भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए आये दिन कोई न कोई स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहा है l भाजपा प्रत्याशी के लिए तो उत्तरप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो कर भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा के लिए वोट मांगे किन्तु देखा जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी के लिए न तो कोई वोट मांगने आया न ही अपील करने l

यहाँ तक यह भी देखा जा रहा है कि बसपा को समर्पित पूर्व विधायक कैलाश साहू भी पार्टी एवं लोकसभा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा से दूरियां बनाये हुए हैं l

बसपा प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय भी खाली पड़ा हुआ है जिससे तो यह प्रतीत होता है कि न तो इनके पास सपोर्टर हैं न ही कार्यकर्ता, जो भी टीम चार पहिया वाहनों से प्रचार - प्रसार में जुटे हैं वे लगभग सभी अयोध्या से ही आये हुए हैं अगर कहा जाये तो लोकल लेविल पर बसपा कार्यकर्ताओं का सहयोग न के बराबर है l

अब ऐसे में बसपा को मिलने वाला वोटिंग प्रतिशत कितना होगा और कैसे सीट निकलना संभव होगा ? उसी पर बहन जी का माइक पर बोलते हुए एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है जिसमें बहन जी यह कहती हुई दिखाई दे रहीं हैं कि "................ .. वोट भाजपा को ही दें l " ( इस  ऑडियो वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता ) l

अब ऐसी स्थिति में कड़ी टक्कर भाजपा के प्रत्याशी अनुराग शर्मा एवं I .N .D .I .A . गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन की होने की सम्भावना है l

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
1
wow
0