526 किलोमीटर लंबा कानपुर और भोपाल फोरलेन मार्ग, बुंदेलखंड के इस जिले से होकर गुजरेगा

कारोबार की राजधानी कानपुर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल फोरलेन मार्ग से जुड़ेंगे। इसमें बुंदेलखंड भी जुड़ेगा..

Apr 19, 2022 - 06:59
Apr 19, 2022 - 07:01
 0  7
526 किलोमीटर लंबा कानपुर और भोपाल फोरलेन मार्ग, बुंदेलखंड के इस जिले से होकर गुजरेगा
फाइल फोटो

कारोबार की राजधानी कानपुर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल फोरलेन मार्ग से जुड़ेंगे। इसमें बुंदेलखंड भी जुड़ेगा। इस पर काम शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने डीपीआर तैयार कर लिया है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

526 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को तीन साल में बनाने का लक्ष्य है। मौजूदा समय में बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, हमीरपुर, छतरपुर, सागर इत्यादि रूटों से भोपाल और कानपुर महानगर सड़क मार्ग से जुड़ा हैं। अब इन दोनों महानगरों को फोरलेन सड़क से जोड़ा जा रहा है। डीपीआर कुछ इस तरह तैयार की गई है कि भविष्य में इसे छह लेन भी किया जा सके।

यह भी पढ़ें - कानपुर : फिल्म अभिनेता वरुण धवन के हुए चालान को लेकर जताया गया विरोध

खास बात यह है कि ये हाईवे बुंदेलखंड के कबरई (महोबा) और छतरपुर (एमपी) से होकर गुजरेगा। एनएचएआई (छतरपुर) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम के हवाले से बताया गया है कि कबरई (महोबा) से भोपाल के बीच अलग-अलग सेक्टर में नया भोपाल-कानपुर हाईवे की डीपीआर तैयार किया गया है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने दावा किया कि भोपाल से कानपुर का सफर छह घंटे में इस सड़क से पूरा हो सकेगा।

प्रस्तावित हाईवे में अंडरपास और एलीवेटेड पुलों का निर्माण 6 लेन के अनुसार होगा, ताकि भविष्य में विस्तार होने पर हाईवे को 6 लेन किया जा सके। इसी हफ्ते एनएचएआई छतरपुर यूनिट की टीम ने बुंदेलखंड के महोबा से सागर के बीच हाईवे को अंतिम रूप दे दिया है। टीम ने सलाहकार एजेंसी यूआरएस के साथ महोबा में कई स्थानों का जायजा भी लिया।प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अनुसार, कबरई को बाईपास के सहारे कानपुर के हाईवे से जोड़ा जाएगा। तीन सेक्टर में बनने वाले इस हाईवे के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। अन्य टेंडर भी जल्द ही जारी होंगे। हाईवे को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें - रैपिड रेल प्रोजेक्ट : एनसीआरटीसी ने स्थापित किया 350 टन का स्टील स्पैन

यह भी पढ़ें - शर्मनाक : मॉनिटर छिपकली के साथ हुआ गैंगरेप, सीसीटीवी फुटेज में दिखी हैवानियत

What's Your Reaction?

Like Like 5
Dislike Dislike 1
Love Love 6
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 3
Wow Wow 3