मुंबई एयरपोर्ट की तरह दिखेगा कानपुर रेलवे स्‍टेशन, नवंबर से काम शुरू हो जाएगा

रेलवे स्टेशनों को बेहतर लुक देने की कवायद पूरे देश में हो रही है। खासकर बड़े स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है..

मुंबई एयरपोर्ट की तरह दिखेगा कानपुर रेलवे स्‍टेशन, नवंबर से काम शुरू हो जाएगा

रेलवे स्टेशनों को बेहतर लुक देने की कवायद पूरे देश में हो रही है। खासकर बड़े स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी मुहिम में यूपी के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम भी जुड़ा है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कानपुर सेंट्रल को विश्वस्तरीय बनाने के लिए नवंबर से काम शुरू हो जाएगा। 712 करोड़ रुपये से होने वाले कार्यों के लिए टेंडर मांगे गए हैं।

यह भी पढ़ें - चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

टेंडर 31 अक्तूबर को खुलेंगे। कानपुर सेंट्रल स्टेशन का नजारा मुंबई एयरपोर्ट की तरह दिखेगा। घंटाघर चौराहे से सीधे पोर्टिको तक पहुंचने के लिए रिजर्व कॉरिडोर होगा। सिटी और कैंट साइड स्टेशन का लुक भी बदल जाएगा। कानपुर रेलवे स्टेशन के नए मॉडल के तहत प्रस्तावित कामों की बात करें तो सिटी साइड में थ्री स्टार होटल कम मॉल के साथ 250 वाहनों की रिजर्व पार्किंग होगी।

नए डिजाइन में बदलने के बाद सबसे पहले आउटर लुक की बात करें तो कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की पार्किंग फ्यूचर में किसी एयरपोर्ट की तरह होगी।  नए रंग रूप वाले कानपुर रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित मॉडल के हिसाब से इसके एक परिसर में जनरल कम रिजर्वेशन सेंटर होगा। वहीं 200 यात्रियों की क्षमता वाला मुसाफिरघर बनाया जाएगा। इसके साथ ही घंटाघर से पोर्टिको तक रिजर्व कॉरिडोर भी बनाया जाएगा. वहीं इसके पोर्टिको को भी सही जगह से कनेक्ट किया जाएगा। नए रूप में आने के बाद इसके हर प्लेटफार्म पर आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीनें लगी होंगी।

यह भी पढ़ें - भाजपा विधायक के जनसम्पर्क कार्यालय में पहुंचा अजगर, जान बचाकर भागे कार्यकर्ता

बुजुर्गों के लिए बैटरीचालित मोट्रर ट्राली का इंतजाम होगा। वहीं एंट्री गेट पर ट्रेन शेड्यूल डिस्प्ले बोर्ड की काफी बेहतरीन और विशाल होगा। इसके बनाने में 712 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एनसीआर के जनसंपर्क विभाग के बड़े अधिकारी यानी सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा के मुताबिक कानपुर सेंट्रल के रीडेवलपमेंट के लिए 31 अक्तूबर को टेंडर खुलेंगे। दो साल के भीतर सारा काम पूरा हो जाएगा। कानपुर सेंट्रल पर विश्वस्तरीय स्टेशनों जैसी सुविधाएं होंगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन 20 लाख रुपये की लागत से ब्रिटिश काल में बना था। इसको बनाने का काम मार्च-1928 में शुरू हुआ और मार्च-1930 में बनकर चालू हो गया था।  

  • ये काम हैं प्रस्तावित

सिटी साइड थ्री स्टार होटल कम मॉल

250 वाहनों की रिजर्व पार्किंग

एक परिसर में जनरल कम रिजर्वेशन सेंटर

200 यात्रियों की क्षमता वाला मुसाफिरघर 

घंटाघर से पोर्टिको तक रिजर्व कॉरिडोर

पोर्टिको से सीधे हैरिसगंज पुल को आउट लेन

आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीनें हर प्लेटफार्म पर

बुजुर्गों के लिए बैटरीचालित मोट्रर ट्राली

प्रवेश गेट पर ट्रेन शेड्यूल डिस्प्ले बोर्ड

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - लखनऊ से कानपुर के बीच एलीवेटेड एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ शुरू, 2024 में पूरा होने की उम्मीद

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2