झाँसी : जानिए आखिर क्या है आर.टी.आई के अनुसार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर वेंडिंग का सच ?

जब भी आप रेलगाड़ी से सफर करते हैं तो रास्ते में अनेकों स्टेशन होती हुई ट्रेन गुजरती हैl कई स्टेशनो पर आपकी ट्रेन रूकती है..

झाँसी : जानिए आखिर क्या है आर.टी.आई के अनुसार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर वेंडिंग का सच ?

जब भी आप रेलगाड़ी से सफर करते हैं तो रास्ते में अनेकों स्टेशन होती हुई ट्रेन गुजरती हैl  कई स्टेशनो पर आपकी ट्रेन रूकती है और कुछ स्टेशन पर ट्रेन नहीं रूकती l  लेकिन झाँसी स्टेशन ऐसा जंक्शन है जिस पर सभी रेलगाड़ियां रूकती हैं चाहे वह फ़ास्ट ट्रेन हो या सुपर फ़ास्ट l आपको ज्ञात ही होगा कि रेलवे स्टेशन झाँसी जंक्शन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मी बाई हो गया है l चूँकि इस रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेन रुककर गुजरती हैं तो खान पान की भी सुविधाएँ भी दुरुस्त रखी जाती हैं l

जब भी आप की ट्रेन झाँसी ( वीरांगना लक्ष्मीबाई ) स्टेशन पर रूकती है तभी आपके कानों में चाय-चाय, समोसा गर्म समोसा, पूड़ी-सब्जी, ले अंडा बिरयानी आमलेट ले जैसी कानफोड़ू आवाजें सुनाई देने लगती हैं, दरअसल ये आवाजें उन वेंडर्स की होती हैं जो कुछ न कुछ खाद्य सामग्री आपकी बोगी के गेट  के सामने खड़े होकर आवाज लगाते हैं या आपकी सीट के पास लगी खिड़की के पास खड़े होकर l

यह भी पढ़ें - झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा बनाये गये राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावक

  • आखिर खान-पान सामग्री प्लेटफार्म पर बेचने के नियम हैं क्या ?

जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगी गई जानकारी के अनुसार वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर कुल 8 प्लेटफार्म हैं जिन पर खान-पान सेवा से सम्बन्धित 19 स्टाल हैं और प्रति स्टाल प्रति पाली 3 वेंडर ही रेलयात्रियों को स्टाल के अंदर से ही खान-पान वस्तुओं को देने का कार्य करेंगे तथा प्रतिपाली 3 वेंडरों के साथ 1 मैनेजर स्टाल में रहेगा l जानकारी के अनुसार सिर्फ प्लेटफार्म पर बने स्टाल से ही वेंडिंग की जा सकती है किन्तु कुछ फल, किताबें-मैगजीन, खिलोने आदि के ठेले के लायसेंसी द्वारा प्लेटफार्म वेंडिंग फीस जमा कर वेंडिंग की अनुमति लेकर निर्धारित प्लेटफार्म पर ही वेंडिंग कर सकते हैं l

आपको बता दें कि रेलवे द्वारा प्लेटफार्म पर स्थित स्टाल को 10×06 फुट का स्थान दिया गया है जिसमें वह खान-पान सामग्री , बिक्री के लिए काउंटर, फ्रिज टेबल आदि रख सकता है lयह जानकारी कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक (वा.) झाँसी द्वारा उपलब्ध कराई गई है l ये तो थी जानकारी वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बने खान-पान स्टाल की l लेकिन दरअसल नजारा क्या होता है वह भी जान लें l वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्टाल से कम बल्कि प्लेटफार्म पर रेलगाड़ी के कोच के दरवाजे के सामने दुकाने लगाकर वेंडिंग की जाती है जिससे यात्रियों को निकलने में काफी असुविधा होती है l

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़े 7 जिलों के 75 विद्यालयों के बच्चों को स्मार्ट क्लास की सौगात

एक 10× 6 फुट के  स्टाल के बाहर चारों तरफ 2-2 फुट काउंटर फ्रिज टेबल आदि बढ़ाकर रखे जाते हैं ताकि स्टाल के अंदर 3 वेंडर के अलावा 4 वेंडर और खड़े हो सकें l और इसके बाद भी 2 से 3 फुट तक खाद्य वस्तुओं के डिब्बे, पानी, कोल्डड्रिंक की बोतलें आदि रखकर अतिक्रमण बढ़ाया जाता है, जो कि साथ लगी तस्वीरों में साफ़ नजर आ सकता है l स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन के दरवाजे के सामने टेबल लगाकर वेंडिंग करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, कुछ दिन पहले मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 /5 पर औचक निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म पर वेंडिंग आदि को लेकर अन्य काफी अनियमिताएं पाई गईं थी

उन्ही अनियमितताओं को लेकर स्टेशन पर कार्यरत 3 अधिकारी/कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया था, किन्तु स्टेशन पर करोड़ों रुपयों की लागत से लगे दर्जनों CCTV कैमरों की मदद से 55 इंच के LED  टीवी पर इन अनियमितताओं का नजारा न किसी जिम्मेवार कर्मचारी को दिख रहा और न ही किसी अधिकारी को l सूत्रों की मानें तो इन सब अवैध वेंडिंग के कार्य में ऐसे जिम्मेदार अधिकारी लिप्त हैं जनके ऊपर यह सब अवैध कार्य न होने की जिम्मेदारी दी गई है l आज बस इतना ही, अगले एपिसोड में आपको बताएंगे कि प्लेटफार्म/ स्टाल पर क्या क्या खाद्य सामग्री / वस्तुएं बेचीं जा सकती हैं और क्या नहीं तथा क्या-क्या सुविधाएँ हैं वीरांगना स्टेशन/प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए l

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - झांसी-मानिकपुर के बीच 310 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण में मिट्टी बनी गले की फांस

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
2
funny
0
angry
2
sad
0
wow
3