मप्रः भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में आज वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

भाजपा द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पांच जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है।

मप्रः भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में आज वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
सांकेतिक फ़ोटो : सोशल मीडिया

भोपाल, 20 सितंबर। भाजपा द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पांच जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इन यात्राओं में आज (बुधवार को) पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

यह भी पढ़े - नंदनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ पाने को पांच अक्टूबर तक करें आवेदन

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि पार्टी की विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा आज छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा के अनहरी से प्रारंभ होकर महाराजगंज, भगवा, बमनी खरगापुर होते हुए टीकमगढ़ पहुंचेगी। यात्रा में वरिष्ठ नेता प्रभात झा, मंत्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह व राहुल लोधी शामिल रहेंगे। वहीं, महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद सागर के बंडा से प्रारंभ होकर रहली, पथरिया होते हुए हटा पहुंचेगी। यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़े - बांदा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से नए भवन में मुलाकात की

इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा आज इंदौर नगर के चिंतावद से प्रारंभ होकर जानकी नगर, अग्रसेन नगर, छावना चौराहा, हरसिद्वी, पंदरीनाथ मंदिर रेशम गली उतार, खातीपुरा बाजार, संजय सेतु मार्ग, इमली बाजार, रामबाग, बंशी प्रेस, पाटनीपुरा, गोरी नगर होते हुए चन्द्रगुप्त मौर्य पर समाप्त होगी। यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़े - फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बांदा आए और कही ये बडी बात

इसी प्रकार, मालवा क्षेत्र की यात्रा आज बैतूल के ससुन्द्रा जोड़ से प्रारंभ होकर बोड़खी, हसलपुर, पांडर, शाहपुर, भौरा, केसला, पथरोडा होते हुए इटारसी पहुंचेगी। यात्रा में मंत्रीगण विश्वास सारंग, ओमप्रकाश सखलेचा एवं ओपीएस भदौरिया शामिल रहेंगे। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा सांची से प्रारंभ होकर सलामतपुर, मेढकी, पगनेश्वर, रायसेन, पठारी, नकतरा, खंडेरा, नरवर, देवनगर, गढ़ी, गैरतगंज, पलेहा होते हुए बेगमगंज पहुंचेगी। यात्रा में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0