गंगा सतलज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर और आलमबाग बाईपास लाइन पर होने वाले प्री-इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन-इंटरलाॅकिंग..

गंगा सतलज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें
फाइल फोटो

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर और आलमबाग बाईपास लाइन पर होने वाले प्री-इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन-इंटरलाॅकिंग के चलते गंगा सतलज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें - पूर्वोत्तर रेलवे के 77 प्रतिशत रेल मार्गों का हुआ विद्युतीकरण, देखिये यहाँ

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर और आलमबाग बाईपास लाइन पर होने वाले प्री-इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन-इंटरलाॅकिंग के चलते लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया गया है। लखनऊ होकर चलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस 15 से 22 जनवरी तक, 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 17 से 24 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी तक, 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 15 से 22 जनवरी तक और 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 17 से 24 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें - कानपुर चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर से पटरी पर दौड़ेगी, देखिये यहाँ

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों बदलना पड़ा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम ? नाम बदलने में माया अखिलेश भी कम नहीं

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0