बाँदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में मातृशक्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन

रविवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह बांदा में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया...

बाँदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में मातृशक्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन

बाँदा। रविवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह बांदा में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री रेखा चूड़ासमा पालक- (महिला समन्वय काशी एवं कानपुर प्रांत),  डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव जी, सह संयोजिका महिला समन्वय, श्रीमती बीना कनौजिया प्रधानाचार्या/वरिष्ठ समाज सेविका कानपुर प्रांत, सरिता जी विभाग संयोजिका, श्रीमती अमिता सिंह जिला संयोजिका, द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

यह भी पढ़े : हमीरपुर के इटरा में चावल की तरह हर साल बढ़ती है बजरंगबली की मूर्ति

इसी क्रम में मुख्य अतिथि सुश्री रेखा जी को संगीता जी एवं लक्ष्मी जी द्वारा, बीना कनौजिया जी को आराधना राजपूत एवं ज्योत्सना जी द्वारा, प्रियंका श्रीवास्तव जी को जया पुरवार एवं रीता जी द्वारा, सरिता जी को ज्योति जी एवं उर्मिला जी द्वारा  श्यामा कोल जी को अमिता सिंह जी द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्प पक्ष देखकर सम्मानित किया गया। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा की छात्राओं द्वारा मातृशक्ति स्वागत गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। माननीया बीना कनौजिया जी द्वारा भारतीय चिंतन विषय पर उद्बोधन किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में नारी के महत्व को बताते हुए कहा की नारी महत्वपूर्ण है नारी नर की जननी है नारी एक वट वृक्ष के समान है नारी और संस्कृति एक सिक्के के दो पहलू है,इसके बारे में बताया माननीया रेखा चूड़ासमा जी ने मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  मातृशक्ति का परिवार के लिए, समाज के लिए राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका है उन्हें बच्चों को संस्कार देने से लेकर के राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ती है उन्होंने मातृशक्ति को स्वस्थ रहने की एवं स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़े : ‘मातृशक्ति सम्मेलन में महिलाओं को लोकल फार वोकल के बारे में जागरुक किया जाएगा’

मातृशक्ति सम्मेलन में हस्तकला प्रदर्शनी के लिए सुमन जी, आयुर्वेद उत्पादन के लिए मालती दीक्षित जी, श्री अन्न के लिए अर्चना जी बेकरी स्टॉल के लिए कनक अग्रवाल, जैविक खाद के लिए श्रद्धा गुप्ता, स्वदेशी उत्पाद के लिए मालती दीक्षित एवं कुंती देवी जिन्होंने मजदूरी करके अपने बेटे को नीट की परीक्षा पास कराकर डॉक्टर बनाया आदि मात्र शक्तियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बांदा की छात्रा आकृति द्वारा राम स्तुति एवं नीति पटेरिया द्वारा पर्यावरण सुरक्षा नृत्य नाटिका प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़े : कमिश्नर बोले-जितने अधिक मतदाता पंजीकृत होंगे और मतदान में भाग लेंगे उतना लोकतंत्र मजबूत होगा

इस कार्यक्रम में बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर की शिक्षिकाएं एवं माताएं बहने उपस्थित रही। अंत में विभाग संयोजिका सरिता जी ने आए हुए अतिथियों एवं समस्त मात्र शक्तियों का आभार व्यक्त किया। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0