सभासद सम्मानित, प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

नगर की शिक्षण संस्था योगेन्द्र दत्त द्विवेदी एजुकेशन सोसायटी से संचालित डॉ भाभा कान्वेंट स्कूल में....

सभासद सम्मानित, प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

चित्रकूट। नगर की शिक्षण संस्था योगेन्द्र दत्त द्विवेदी एजुकेशन सोसायटी से संचालित डॉ भाभा कान्वेंट स्कूल में नये सत्र के प्रथम मासिक टेस्ट के उपरांत बच्चों की तीन दिवसीय कला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, इनडोर गेम्स संपन्न हुए। कला और निबन्ध प्रतियोगिता में बच्चों ने जल संरक्षण, वायु प्रदूषण और मां मंदाकिनी नदी प्रदूषण, अतिक्रमण पर चित्रों और निबन्ध के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस दौरान संस्था की ओर से एसडीएम कालोनी एवं शास्त्री नगर के नवनिर्वाचित सभासदों को सम्मानित भी किया गया। शास्त्री नगर से निर्वाचित वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षक और पत्रकार शंकर प्रसाद यादव, एसडीएम कालोनी से निर्वाचित सभासद नीतू सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिनका विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पण, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सर्वोदय सेवा आश्रम के  निदेशक अभिमन्यु सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रधानाध्यापिका चित्रा, वरिष्ठ शिक्षक रजनीश विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। संचालन संस्था के प्रबंधक डॉ मनोज द्विवेदी ने किया। इस मौके पर पत्रकार परितोष द्विवेदी, सहायक अध्यापिका विनीता पांडेय, सुनीता वर्मा, सीमा शुक्ला, पूर्णिमा चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक आशीष शुक्ला, आरपी विश्वकर्मा, शाहिद हुसैन, सद्दाम हुसैन, दिनेश कुमार यादव, कर्मचारी जुगुल किशोर तिवारी, अवधेश सिंह, कमला यादव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखाकर बांदा की मरौली खदान में किसकी शह पर हो रहा अवैध खनन

यह भी पढ़ें- यूपी के पर्यटक भी वंदे भारत ट्रेन से उत्तराखंड पहुंच सकेंगे, 25 मई से चलेगी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0