कोरोना का नया वैरिएंट ‘बी.1.1.529’ में मिला, भारत ने जारी किया अलर्ट ,शेयर बाजार में फिर भूचाल

पिछले दो सालों में कोरोना लाखों जानें ले चुका है। कई देशों को यह संक्रमण इतनी बुरी तरह तोड़ चुका है कि उनकी अर्थव्यवस्था चार से..

कोरोना का नया वैरिएंट ‘बी.1.1.529’ में मिला, भारत ने जारी किया अलर्ट ,शेयर बाजार में फिर भूचाल
फाइल फोटो

पिछले दो सालों में कोरोना लाखों जानें ले चुका है। कई देशों को यह संक्रमण इतनी बुरी तरह तोड़ चुका है कि उनकी अर्थव्यवस्था चार से पांच साल पीछे खिसक गई है। इस बीच एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ने दुनिया में दस्तक दे दी है, यह नया ‘बी.1.1.529’ वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में मिला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि म्यूटेशन के मामले में इस नए वैरिएंट ने अब तक के सामने आए सभी वैरिएंट को पीछे छोड़ दिया है। यह नया संक्रमण डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है और उससे कहीं ज्यादा संक्रामक है। 

यह भी पढ़ें - कानपुर टेस्ट : लंच तक भारत ने आठ विकेट खोकर बनाये 339 रन, श्रेयस ने जड़ा शतक

  • दुनिया भर में अब तक 26 मामले 

कोरोना के नए वैरिएंट बी.1.1.529 के अबतक के 26 मामले सामने आए हैं और यह तीन देशों बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग में फैल चुका है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस नए वैरिएंट में अब तक 32 म्यूटेशन देखने को मिले हैं। यह अन्य वैरिएंट में हुए म्यूटेशन से कहीं ज्यादा है। इसलिए इसे काफी खतरनाक और संक्रामक बताया जा रहा है। 

कोरोना संक्रमण के काबू में होने के बाद धीरे-धीरे सभी देशों ने अपने-अपने दरवाजे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए खोलने शुरू किए थे। इस बीच नए वैरिएंट ने एक बार फिर से दुनिया को डरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना में सामने आए नए वैरिएंट के बाद ब्रिटेन ने छह दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें - कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार मंडल के 20 अस्पताल

  • भारत ने जारी किया अलर्ट 

कोरोना के इस नए वैरिएंट के संक्रमण का अंदाजा सिर्फ इस बार से लगाया जा सकता है कि भारत ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। भारत सरकार की ओर से सभी राज्यों को निर्देश जारी किए गए हैं कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले सभी यात्रियों की कड़ी जांच व परीक्षण किया जाए।

इसको लेकर केंद्रीय राज्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। हालांकि, देश में अब तक कोविड वैरिएंट बी.1.1.529 का कोई मामला सामने नहीं आया है।कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए ब्रिटेन के बाद इटली और जर्मनी ने भी कड़े कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें - टीकाकरण महाभियान में बुंदेलियों ने दिखाया जोश लक्ष्य के सापेक्ष 105 फीसद हुआ टीकाकरण

  • शेयर बाजार में एक बार फिर भूचाल 

इस बीच कमजोर वैश्विक संकेतों और दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए रूप के बढ़ते प्रकोप का असर शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है। आज शेयर बाजार में एक बार फिर भूचाल आ गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी सूचकांक में जबरदस्त गिरावट आई है। लाल निशान पर कारोबार शुरू करने के कुछ ही देर बाद दोनों सूचकांकों में तेजी से गिरावट आई।

सुबह 10.35 मिनट तक सेंसेक्स 1300 से ज्यादा अंक नीचे चला गया, जबकि निफ्टी में 400 अंक की कमी आई। इसके बाद सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 1460 अंक फिसलकर निचले स्तर पर पहुंच गया।फिलहाल, सेंसेक्स 1381.82 अंक या 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 57,423.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 395.05 अंक या 2.27 फीसदी टूटकर 17141.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

यह भी पढ़ें - बच्चे को टीकाकरण के समय जरूर पिलाएं विटामिन ए, कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद

  • कोरोना ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट मिलने के बाद निवेशकों की चिंताएं भी बढ़ीं। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि नया वैरिएंट बी.1.1.529  डेल्टा से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है और दक्षिण अफ्रीका में इसके 30 से अधिक नए मामले मिले हैं। यह वैश्विक सुधार के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1