बांदा में नाइट कर्फ्यू आज से अनिश्चित काल तक रहेगा लागू

 तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख पूरे जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए..

बांदा में नाइट कर्फ्यू आज से अनिश्चित काल तक रहेगा लागू

तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख पूरे जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जरूरी सेवाओं को ही छूट रहेगी। नाइट कर्फ्यू अनिश्चित काल तक लागू रहेगा। जिलाधिकारी ने पहले 11 अप्रैल से 18  अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी।अब आज से पूरे जिले में यह व्यवस्था अनिश्चित कालीन लागू रहेगी।

यह भी  पढ़ें - बांदा में गांव की सरकार के लिए 17,154 प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूदे

उन्होंने कहा कि रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक जिलेभर में अग्रिम आदेश तक आवागमन व संव्यवहार पूर्णतया स्थगित रहेगा।उन्होने कहा कि प्रतिबंध में अतरराज्यीय आवागमन, आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके लिए किसी अनुमति व ई पास की जरूरत नहीं होगी।

पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।डोर टू डोर खाद्य पदार्थ की आपूर्ति यथावत रहेगी। व्यावसायिक व निजी अवस्थापना सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों, आवश्यक सेवाओं, वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की अनुमति दी गई है। इनमें खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, फल सब्जी, डेयरी दूध, उत्पाद, मांस-मछली, पशु चारा, फार्मास्युटिकल्स, दवा व चिकित्सा से संबंधित उपकरण शामिल हैं।

बैंक, बीमा कार्यालय, एटीएम के अलावा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया से संबंधित लोग भी छूट के दायरे में रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण इकाइयों व इन्हें निरंतर प्रक्रिया की आवश्यकता वाले लोग। रात्रिकालीन सरकारी, अर्ध सरकारी कार्मिक सेवाओं से संबंधित कार्यों से लगे लोगों की छूट होगी।वही जनपद के सभी होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज लॉन और ढाबा संचालकों  पर पूर्व का आदेश लागू रहेगा।

यह भी  पढ़ें - घबराना नहीं, बुन्देलखण्ड में कोरोना का रिकवरी रेट अच्छा, ठीक होकर घर जा रहे लोग

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0