हमीरपुर सदर से नौ और राठ विधानसभा से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में

बुधवार को विधानसभा की दोनों सीटों पर प्रत्याशियों द्वारा जमा नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिसमें कुल 27 नामांकन पत्रों में विभिन्न प्रकार..

हमीरपुर सदर से नौ और राठ विधानसभा से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में

  • दोनों विधानसभाओं से आप प्रत्याशियों समेत 10 नामांकन जांच के बाद हुए खारिज

बुधवार को विधानसभा की दोनों सीटों पर प्रत्याशियों द्वारा जमा नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिसमें कुल 27 नामांकन पत्रों में विभिन्न प्रकार की कमियां मिलने पर आम आदमी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों समेत 10 निरस्त हो गए। अब सदर विधानसभा से नौ व राठ विधानसभा से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। जिसके बाद स्थित और स्पष्ट हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - बसपा खत्म, बीजेपी गिन रही है अंतिम सांसे, सपा जीतेगी बुंदेलखंड की सभी सीटें- विशंभर यादव

सदर विधानसभा के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों समेत 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद आठ नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के चलते निरस्त कर दिए गए। जिसके बाद अब कम्युनिस्ट पार्टी से जमाल आलम, भाजपा से डा. मनोज कुमार, कांग्रेस से राजकुमारी सिंह, सपा से रामप्रकाश, बसपा से राम फूल निषाद, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अनंत राम, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भवानीदीन, देश शक्ति पार्टी से राजेंद्र कुमार व जन अधिकार पार्टी से विजय द्विवेदी प्रत्याशी हैं।

इसी तरह राठ विधानसभा में दस लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे। जिसमें दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद निरस्त हो गए। अब कांग्रेस से कमलेश कुमार, बसपा से प्रसन्न भूषण, भाजपा से मनीषा, सपा से चंद्रवती वर्मा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से धर्मेंद्र कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से मातादीन, निर्दलीय नरेंद्र कुमार व प्रीति कनौजिया प्रत्याशी होंगे।

यह भी पढ़ें - अदिति सिंह का प्रियंका वाड्रा पर आरोप, परिवार को मेंटली किया जा रहा है परेशान

  • सदर में एक तो राठ विधानसभा में तीन महिला प्रत्याशी मैदान में

सदर विधानसभा में नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें आठ पुरुष व महिला प्रत्याशी है। जबकि राठ विधानसभा में आठ प्रत्याशी है। जिसमें पांच पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमाएंगी।

यह भी पढ़ें - जनपद बाँदा की चारो विधानसभा में मतदान के लिए 359 बसों का इस्तेमाल होगा

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2