लखनऊ से जाने वाली इन प्रमुख ट्रेनों में अब मिलेगा यात्रियों को जनरल टिकट

उत्तर रेलवे प्रशासन 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस और 14612 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस सहित..

लखनऊ से जाने वाली इन प्रमुख ट्रेनों में अब मिलेगा यात्रियों को जनरल टिकट
फाइल फोटो

उत्तर रेलवे प्रशासन 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस और 14612 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की साधारण बोगियों में आने वाले दिनों में यात्रियों को अलग-अलग तारीखों में जनरल टिकट पर सफर कराएगा।

इसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों की साधारण बोगियों में आने वाले दिनों में यात्री चरणबद्ध तरीके से जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे। इसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बडा बयान

यात्री 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस में 17 जून से, 14612 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस में 23 जून से, 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस में 18 जून से,12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस में 12 जून से, 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल में 15 जून से, 13010 ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस में 30 जून से, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में 22 जून से, 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस में 24 जून से और 13414 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस में 15 जून से जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे।

इसी तरह से 13430 आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस में 28 मई से, 13484 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस में 05 जून से,14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस में 23 जून से, 14008 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस में 23 जून से, 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस में 17 जून से और 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस की साधारण बोगियों में यात्री 31 मई से जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : मुंबई से मऊ वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री जनरल क्लास का टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। इसके लिए तारीखें तय कर दी गईं हैं।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड को मिली बड़ी सौगात : यहाँ दो और रैक प्वाइंट बनेंगे, खजुराहो बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3