अब बाँदा में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग, फिर लगा मेले जैसा नजारा

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ), मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह एवं अभिनेता पदम सिंह भोजपुरी फिल्म "सबका बाप अंगूठा छाप"..

अब बाँदा में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग, फिर लगा मेले जैसा नजारा
भोजपुरी फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग के सीन्स

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ), मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह एवं अभिनेता पदम सिंह भोजपुरी फिल्म "सबका बाप अंगूठा छाप" की शूटिंग बांदा के ग्रामीण अंचलों और शहरी इलाकों में शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - बाँदा में शूट हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा जल्दी होने वाली है रिलीज़, यहाँ जानिए

sabka baap anguthachhap bhojpuri film shoot in banda, bhojpuri cinema

फिल्म का शुभारंभ सुपरस्टार निरहुआ, तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति, एक्टर एंड प्रोड्यूसर पदम सिंह ने भगवान श्री गणेश पूजन कर और उनके चरणों में नारियल फोड़कर किया।

फिलहाल बाँदा जिले के जारी गांव में शूटिंग चल रही है, और यहाँ के लोगों में भी पूरी फिल्म कास्ट को देखने को लेकर भारी उत्साह है। बच्चों से लेकर बड़े भी सब काम छोड़कर अपनी अपनी छतों और घर के बाहर चबूतरे में बैठकर इस फिल्म की शूटिंग का लुत्फ़ उठा रहे हैं।

अब देखिये फिल्म की शूटिंग के कुछ बेहतरीन सीन्स..

sabka baap anguthachhap bhojpuri film shoot in banda, bhojpuri cinema

sabka baap anguthachhap bhojpuri film shoot in banda, bhojpuri cinema

यह भी पढ़ें - 14 घंटे के सफर के बाद सुरक्षित बांदा जेल में शिफ्ट हुआ माफिया डॉन मुख्तार अंसारी लेकिन

sabka baap anguthachhap bhojpuri film shoot in banda, bhojpuri cinema

sabka baap anguthachhap bhojpuri film shoot in banda, bhojpuri cinema

यह भी पढ़ें - बांदा में कोरोना का कहर, 1 दिन में 66 नए मरीज मिले

sabka baap anguthachhap bhojpuri film shoot in banda, bhojpuri cinema

अब एक महीने तक बांदा के विशेष स्थानों पर पूरी फिल्म की शूटिंग की जाएगी, ज्ञात हो कि कुछ महीनों पहले ही भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी ने लिट्टी चोखा फिल्म की पूरी शूटिंग बांदा में की गई थी। जो चंद दिनों में ही रिलीज होने वाली है, उसका ट्रेलर यूट्यूब पर आप देख भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें - देखिये बाँदा में हुई शूटिंग के ये बेहतरीन सीन्स
 
इसी तरह बांदा और बुंदेलखंड में फिल्मों पर फिल्में बनती रहें तो वो दिन दूर नहीं जब बुंदेलखंड में मिनी फिल्म इंडस्ट्री भी बन जाये।

खैर इसी तरह से हम आप तक एंटरटेनमेंट की खबरें पहुंचाते रहते हैं, आप हमारी वेबसाइट bundelkhandnews.com को फॉलो करते रहिये।

अगर ये खबर अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट भी।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0