गुरु पूर्णिमा पर शिष्याें ने गुरुजनों का लिया आशीर्वाद, लगाई कामदगिरि की परिक्रमा

गुरु पूर्णिमा पर प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में गुरु का पूजन और आशीर्वाद लेने के लिए शिष्यों का तांता लगा रहा। सोमवार ...

गुरु पूर्णिमा पर शिष्याें ने गुरुजनों का लिया आशीर्वाद, लगाई कामदगिरि की परिक्रमा

चित्रकूट, 

जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज, धारकुंडी आश्रम व कामदगिरि द्वार में रही सर्वाधिक भीड़

गुरु पूर्णिमा पर प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में गुरु का पूजन और आशीर्वाद लेने के लिए शिष्यों का तांता लगा रहा। सोमवार की भोर से यहां देश के विभिन्न प्रांतों और जनपदों से तपोभूमि चित्रकूट आए लाखों शिष्यों ने गुरु के दर्शन किए और आशीष पाया। इसके बाद मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना को लेकर भगवान श्री कामदगिरि की पंचकोसी परिक्रमा लगाई।

यह भी पढ़ें अमृतसर - विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस बांदा सहित इन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह तड़के से ही पतित पावनी मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालुओ का जमावड़ा लगा रहा। वहीं धर्म नगरी के सभी मठ मंदिर शिष्यों की भारी भीड़ से गुलजार रहे।



श्री तुलसी पीठ चित्रकूट में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए सुबह से श्रद्धालु पहुंचने लगे। तुलसी पीठ के युवराज आचार्य रामचंद्र दास महाराज ने सर्वप्रथम जगदगुरू का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद देर शाम तक देश भर से आए शिष्यों को गुरु पूजन और दीक्षा लेने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान तुलसी पीठ में विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ।

इसी प्रकार कामदगिरि प्रमुख द्वार पर पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वरूपाचार्य और संत मदन गोपाल दास जी महाराज का आशीर्वाद पाने के लिए शिष्यों की भीड़ लगी है। भरत मंदिर में महंत दिव्यजीवनदास, भागवत पीठ में आचार्य नवलेश दीक्षित, रामायणी कुटी में महंत रामहृदय दास महाराज, निर्माेही में दीनदयाल दास व सुखरामदास, निर्वाणी अखाड़ा महंत सत्यप्रकाश दास, मत्तगजेंद्रनाथ में विपिन महराज का आशीर्वाद लेने शिष्य पहुंचें।

यह भी पढ़ें  टीएमयू का नायाब तोहफा : दौड़ते वाहनों से अब मिलेगी मुफ्त बिजली



इसके अलावा सती अनुसुइया आश्रम, धारकुंडी आश्रम, पुरानी लंका, आचार्य आश्रम, सनकादिक आश्रम, पंजाबी भगवान आश्रम, रघुवीर मंदिर, रावतपुरा सरकार आश्रम, गायत्री शक्तिपीठ, राम धाम मंदिर, भरत मंदिर, यज्ञवेदी मंदिर, स्वर्ग आश्रम पीली कोठी, रामायणी कुटी, फलाहारी आश्रम, वेदांती आश्रम, सुतीक्षण मुनि आश्रम, सरभंग ऋषि आश्रम में भी शिष्यों शिष्यों का तांता लगा रहा।

हिस

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0