यात्रीगण ध्यान दें : फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन 24 मई को प्रभावित

उत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ मंडल के जौनपुर-महगांवा हॉल्ट के बीच 24 मई को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा..

यात्रीगण ध्यान दें : फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन 24 मई को प्रभावित
फाइल फोटो

उत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ मंडल के जौनपुर-महगांवा हॉल्ट के बीच 24 मई को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। लखनऊ होकर 24 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस,13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और 11056 गोदान एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन अस्थाई तौर पर प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कत हो सकती है।

उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक लखनऊ मंडल के जौनपुर-महगांवा हॉल्ट के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 24 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस और 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस को बदले मार्ग बारास्ता वाराणसी-प्रतापगढ़ और लखनऊ होकर चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : कुरुक्षेत्र खजुराहो वाया झाँसी ललितपुर ट्रेन के संचालन में परिवर्तन

इसी तरह से 24 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस, 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सप्रेस और 19046 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को वाराणसी, प्रयागराज से क्रमश: 90 तथा 20 मिनट देरी से चलाया जायेगा। 24 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस को अयोध्या छावनी-शाहगंज के बीच 70 मिनट और 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस को अयोध्या छावनी-शाहगंज के बीच 40 मिनट रोककर चलाया जायेगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - कानपुर-सागर फोरलेन बनने से बुंदेलखंड के इन जिलों को होगा फायदा, भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू

यह भी पढ़ें - चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर लगा पहला गैन्ट्री साइन बोर्ड

हि.स

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
1
angry
1
sad
2
wow
2