उरई : इन विवाह घरो की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं विकास प्राधिकरण की टीम ने जांच की, दी कारण बताओ नोटिस

विकास प्राधिकरण उरई सचिव/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार एवं विकास प्राधिकरण के अभियंताओं की टीम...

उरई : इन विवाह घरो की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं विकास प्राधिकरण की टीम ने जांच की, दी कारण बताओ नोटिस

अनिल शर्मा, उरई

उरई। विकास प्राधिकरण उरई सचिव/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार एवं विकास प्राधिकरण के अभियंताओं की टीम प्रमोद पटेरिया एवं विजय कुमार द्वारा आज जालौन कोच बाईपास पर हो रहे निर्माण एवं संचालित विवाह घर एवं पेट्रोल पंप गैस गोदाम आदि का निरीक्षण किया एवं स्वीकृत मानचित्र चेक किए गए। इनमें बिना मानचित्र के भवनों एवं संचालित विवाह घर को प्राधिकरण द्वारा कारण बताओं नोटिस दी गई। 

यह भी पढ़े : अंधेरगर्दी : हमीरपुर में नाबालिग बच्चों ने मनरेगा में चलाए फावड़े

जिन्हे नोटिस दी गई उनमें गोमती कटिहार पत्नी जगदीश कटिहार, लाला सिंह पुत्र प्रभु दयाल, भगवान दास राठौर पुत्र पीएल राठौरर, राधा शर्मा पत्नी लखन लाल शर्मा, कृष्ण कुमार पत्नी प्रदीप राठौर, मनोज राठौर पुत्र रतनलाल राठौर, नैंसी पत्नी रोहित यज्ञ, अविनाश उपाध्याय पुत्र ब्रह्म प्रकाश उपाध्याय पेट्रोल पंप एवं गैस गोदाम, सत्येंद्र सिंह पुत्र नाथू सिंह, मयूर गार्डन विवाह घर राजाराम गुर्जर, हरी गार्डन सुरेंद्र कुमार पांडे, साईं पैलेस विवाह घर आकांक्षा गुप्ता पत्नी अतुल गुप्ता, मधुबन विला विवाह घर दिवाकर विवेक कुमार गुप्ता पुत्र नाथूराम गुप्ता, सतेंद्र सिंह, मीनू सोनी पत्नी विनोद कुमार सोनी आदि लोगों के मानचित्र चेक किए गए एवं बिना मानचित्र के भवनों एवं संचालित विवाह घर को प्राधिकरण द्वारा कारण बताओं नोटिस की कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड के बहाने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, अब खेलेंगे सियासी पारी

इस अभियान में अब प्राधिकरण क्षेत्र में हो रहे निर्माण का सघनता से चेक किया जाएगा तथा बिना मानचित्र निर्माण पर करवाई की जाएगी। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान में ब्रह्म प्रकाश उपाध्याय पेट्रोल पंप एवं गैस गोदाम, सत्येंद्र सिंह पुत्र नाथू सिंह, मयूर गार्डन विवाह घर राजाराम गुर्जर, हरी गार्डन सुरेंद्र कुमार पांडे, साइ पैलेस विवाह घर आकांक्षा गुप्ता पत्नी अतुल गुप्ता, मधुबन विला विवाह घर दिवाकर विवेक कुमार गुप्ता पुत्र नाथूराम गुप्ता, सतेंद्र सिंह, मीनू सोनी पत्नी विनोद कुमार सोनी आदि लोगों के मानचित्र चेक किए गए एवं बिना मानचित्र के भवनों एवं संचालित विवाह घर को प्राधिकरण द्वारा कारण बताओं नोटिस की कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े : मप्र में आज से हेलमेट नहीं तो सरकारी दफ्तरों में प्रवेश नहीं

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0