चित्रकूट के गुरगौला घाट से निकल रहे ओवरलोड बालू भरे ट्रक, ध्वस्त कर रहे नवनिर्मित सड़क

राजापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित गुरगौला बालू खदान में आवागमन करने वाले ओवरलोड वाहनों से नवनिर्मित..

चित्रकूट के गुरगौला घाट से निकल रहे ओवरलोड बालू भरे ट्रक, ध्वस्त कर रहे नवनिर्मित सड़क
चित्रकूट के गुरगौला घाट से निकल रहे ओवरलोड बालू भरे ट्रक..

राजापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित गुरगौला बालू खदान में आवागमन करने वाले ओवरलोड वाहनों से नवनिर्मित सड़के ध्वस्त हो रही है। नैनी गुर गौला निवासी युवा अधिवक्ता चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि गुरर्गाैला बालू खदान में बिना रावन्ना लिए भारी भरकर वाहनों में छ.ळ.ज् नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

चित्रकूट के गुरगौला घाट से निकल रहे ओवरलोड बालू भरे ट्रक..

उन्होंने बताया कि सर्धुवा से गुरग्रौला पुल तक निर्माणाधीन लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क का नवनिर्मित हिस्सा ओवरलोड वाहनों के आवागमन के चलते ध्वस्त हो रहा है,इसी के चलते लंबे अरसे बाद बन रही इस सड़क के कुछ ही दिन बाद नेस्तनाबूद होने की आशंका है,उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा नवनिर्मित सड़क को मजबूत होने तक लगभग एक माह के लिए भारी ओवरलोड वाहनों का आवागमन न कराने की मांग की गई थी जिस पर घाट संचालक द्वारा ग्रामीणों को धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें - कामदगिरि परिक्रमा को स्वच्छ - सुंदर बना कर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का करें सम्मान - चित्रकूट डीएम

यह भी पढ़ें - निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने को प्रशासन ने कसी कमर

यह भी पढ़ें - खोए हुए 38 मोबाइल बरामद, मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों के खिले चेहरे

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1