महाकुंभ नगर में पीएम मोदी का एक घंटे का प्रवास, पुण्य स्नान कर लौटेंगे दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी में स्नान करेंगे...

Feb 4, 2025 - 17:00
Feb 4, 2025 - 17:03
 0  8
महाकुंभ नगर में पीएम मोदी का एक घंटे का प्रवास, पुण्य स्नान कर लौटेंगे दिल्ली
फ़ाइल फोटो

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी में स्नान करेंगे। स्नान के उपरांत संगम तट पर गंगा की पूजा कर देशवासियों की कुशलता की कामना करेंगे। इससे पूर्व, 13 दिसंबर 2024 को भी उन्होंने संगम तट पर गंगा आरती और पूजा कर महाकुंभ के सफल आयोजन की मंगलकामना की थी। वर्ष 2019 के कुंभ के दौरान भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ नगर में लगभग एक घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे वह विशेष वायुयान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात सेना के तीन हेलीकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से कार द्वारा वीआईपी जेटी जाएंगे। वहां से निषादराज क्रूज के माध्यम से संगम में पुण्य स्नान करेंगे।

स्नान उपरांत प्रधानमंत्री गंगा की पूजा और आरती करेंगे तथा अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा व खाकचौक के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। लगभग एक घंटे पश्चात वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज से महाकुंभ मेला क्षेत्र तक व्यापक तैयारियां चल रही हैं। सोमवार को एयर और वाटर फ्लीट रिहर्सल किया गया, जबकि मंगलवार को रोड फ्लीट रिहर्सल होगा। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक पहले से ही बमरौली एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0