यात्री ध्यान दें : ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस सहित कई रेल गाड़ियां आज से बंद की गई

गोंडा स्टेशन पर हो रहे यार्ड रिमॉडलिंग के काम की वजह से ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस 23 दिन नहीं चलेगी..

यात्री ध्यान दें : ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस सहित कई रेल गाड़ियां आज से बंद की गई
फाइल फोटो

झांसी, 

गोंडा स्टेशन पर हो रहे यार्ड रिमॉडलिंग के काम की वजह से ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस 23 दिन नहीं चलेगी। इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा अन्य कई गाड़ियों को भी निरस्त किया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। ग्वालियर से चलकर बरौनी तक जाने वाली 11123 ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस 16 मई से सात जून तक नहीं चलेगी। गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 17 मई से आठ जून तक निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें - उप्र से जाने वाली इन प्रमुख ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

इसके अलावा 12597 गोरखपुर - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस 31 मई से सात जून तथा 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल - गोरखपुर एक्सप्रेस एक से आठ जून तक नहीं चलेगी। 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 31 मई, दो जून, तीन, पांच, छह व सात जून को नहीं चलेगी। 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल एक से आठ जून और 15068 बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन से 10 जून तक नहीं चलेगी।

22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल आठ जून व 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जून को नहीं चलेगी। वहीं, 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस 18 व 25 मई तथा एक व आठ जून को लखनऊ स्टेशन तक ही जाएगी। जबकि, 22200 बलरामपुर - ग्वालियर एक्सप्रेस 19 व 26 मई तथा दो व नौ जून को लखनऊ से ही चलेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य का चित्रकूट जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

यह भी पढ़ें - नए कॉरिडोर से गाजियाबाद और कानपुर के बीच की दूरी अब महज 3 घंटे रह जाएगी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
4
wow
2