उप्र के चित्रकूट सहित पांच जिलों से हवाई सेवा की तैयारियां शुरू

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग ने आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, सोनभद्र और अलीगढ़ सहित पांच जिलों से..

उप्र के चित्रकूट सहित पांच जिलों से हवाई सेवा की तैयारियां शुरू

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग ने आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, सोनभद्र और अलीगढ़ सहित पांच जिलों से हवाई सेवा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके संचालन एवं अनुरक्षण के लिए जल्द ही एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के साथ अनुबंध किया जाएगा। उत्तर प्रदेश नागर विमानन प्रोत्साहन नीति-2018 के तहत राज्य सरकार ने सभी हवाई पट्टी से हवाई शुरू करने का लक्ष्य तय किया है।

यह भी पढ़ें - पैगंबर मुहम्मद की शान में अभद्र टिप्पणी से कानपुर में हिंसा की पूरी कहानी

प्रदेश में इस समय 17 हवाई पट्टी है। इसमें आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, सोनभद्र व अलीगढ़ (धनीपुर) के अलावा झांसी, इटावा (सैफई), कानपुर देहात (रसूलाबाद), अकबरपुर, गाजीपुर (अंधऊ), लखीमपुर खीरी (पलिया), सुल्तानपुर, मेरठ, अयोध्या, कुशीनगर और मुरादाबाद शामिल हैं। अयोध्या में हवाई पट्टी का विस्तार कर अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कराया जा रहा है।

इसके अलावा प्रदेश में अभी लखनऊ, वाराणसी और कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। कुशीनगर एक महत्वपूर्ण बौद्ध धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है, जहां विभिन्न देशों से बौद्ध धर्म के अनुयायी आते रहते हैं। कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा अभी हाल ही में शुरू हुआ है। इसके अलावा गोरखपुर, आगरा, बरेली, कानपुर, प्रयागराज व हिंडन (गाजियाबाद) स्थित हवाई अड्डों से घरेलू उड़ानें संचालित हैं।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सज संवर कर हो रहा है तैयार, इसी माह मिल सकती है नए एक्सप्रेस वे की सौगात

नागरिक उड्डयन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2017 में प्रदेश में कुल चार एयरपोर्ट- लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और आगरा संचालित थे। पांच वर्षों बाद 2022 में अब नौ एयरपोर्ट संचालित हैं।

उन्होंने बताया कि योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश में हवाई सेवा के विस्तार के लिए दृढ़ संकल्प है। इसी क्रम में आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, सोनभद्र और अलीगढ़ सहित पांच जिलों से हवाई सेवा की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। इसके लिए जल्द ही एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के साथ अनुबंध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का 44 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा, दिसंबर 2022 तक दौड़ेंगे वाहन

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1