लखनऊ सहित प्रदेश के इन 10 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने की तैयारी

परिवहन  विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 10 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, प्रदेश शासन ने इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति लागू करने के लिए परिवहन विभाग को कार्य योजना भेज दी है..

Aug 29, 2020 - 14:23
Aug 29, 2020 - 14:24
 0  5
लखनऊ सहित प्रदेश के इन 10 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने की तैयारी

लखनऊ,

परिवहन  विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 10 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश शासन ने इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति लागू करने के लिए परिवहन विभाग को कार्य योजना भेज दी है।

यह भी पढ़ें - रोजगारपरक शिक्षा प्रारम्भिक कक्षाओं से ही देने का बनाया जाए प्रारूप

उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से परिवहन विभाग को भेजी गई  कार्य योजना में केंद्र सरकार की नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना 2020 शुरू करने की बात कही गई है। लखनऊ सहित प्रदेश के 10 शहरों कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, झांसी फतेहपुर और गोरखपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों का हब  बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पर ऑटोमोबाइल कंपनियां हाईब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों का मॉडल तैयार करेंगी। 

वाहनों की डिजाइन इस प्रकार से की जाएगी कि चार्जिंग घर पर ही हो सके। फिलहाल लखनऊ में अभी 40 यात्री वाहन बैटरी से चल रहे हैं। जबकि करीब 22,715 ई- रिक्शा बैटरी से चल रहे हैं। बैटरी से चलने वाले दो पहिया वाहनों की संख्या अभी 630 के आसपास है। जबकि चार पहिया मोटर कार की संख्या 30 है।

प्रदेश सरकार की कार्य योजना के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन नीति का उद्देश्य  शहरों में हरित पर्यावरण को बढ़ावा देना, अधिक से अधिक रोजगार पैदा करना और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करना है।

यह भी पढ़ें - धर्म नगरी चित्रकूट से शीघ्र शुरू होगी हवाई यात्रा, रूट हुआ तय

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रामफेर द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की कार्य योजना के अनुसार लखनऊ के नादरगंज में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उत्पादन शुरू हो गया है। फिलहाल अभी तक करीब छह कंपनियों के निर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और पेट्रोल डीजल की अपेक्षा लोगों को ईंधन पर कम खर्च करना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0