प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कहा वो किया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्षों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए भारत के निर्माण का पथ-प्रशस्त करने..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कहा वो किया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 

  • पीएम मोदी ने बदली देश की तकदीर और तस्वीर: योगी
  • सात वर्ष में मोदी ने रखी नए भारत की आधारशिला, वैश्विक मंच पर मजबूत हुआ भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्षों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए भारत के निर्माण का पथ-प्रशस्त करने वाला कहा है। योगी ने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी ने जो भी बातें कहीं थीं उसे अक्षरशः लागू किया। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का ध्येय लिया और आज उनकी लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को बगैर भेदभाव के मिल रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री के रूप में मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी तो उन्हें विरासत में ऐसा भारत मिला था जहां आतंकवाद चरम पर था। भ्रष्टाचार था। जातीय हिंसा आम बात थी। विकास, चंद लोगों तक सीमित होकर रह गया था। एक प्रकार की अराजकता का माहौल था। लोगों के बीच सरकार के प्रति अविश्वास की स्थिति थी। अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई सम्मान नहीं था। पीएम मोदी के नेतृत्व संभालने के बाद देश की तस्वीर भी बदली और तकदीर भी।

यह भी पढ़ें - उप्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाल सेवा योजना के लिए 2000 से अधिक बच्चों को किया गया 

  • केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर जनता  से मुख्यमंत्री योगी ने किया संवाद

केंद्र की एनडीए सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सीतापुर के ग्राम घूरेपारा और महोबा के ग्राम सिझारी की जनता से मुख्यमंत्री योगी संवाद कर रहे थे। कोरोना महामारी की चुनौतियों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के दूरदर्शी और संवेदनशील प्रयासों का ही परिणाम है कि भारत जैसा देश, जिसकी आबादी 135 करोड़ की है, आज इस महामारी में सुरक्षित है।

हमें याद है कि मार्च 2020 में कोरोना की आहट होते ही देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने तेजी से निर्णय लेते हुए लॉकडाउन की घोषणा की। कोरोना काल में गरीब कल्याण योजना के माध्यम से समाज के निर्धन, वंचित, निराश्रित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की। प्रधानमंत्री द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अंतर्गत किये गए प्रयास अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुए हैं और अब सभी नागरिकों को कोविड से बचाव का कवर देने के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन मिलना, प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से ही संभव हुआ है। 

यह भी पढ़ें - UP Unlock : यूपी में सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलेंगे, 2 दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी

  • गांवों तक पहुंचा विकास का उजियारा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास की धुरी बनाई जाए यह सोच प्रधानमंत्री मोदी की है। आज गांवों के विकास के लिए जितनी धनराशि दी जा रही है, उतना पहले कभी नहीं दिया गया। आज गांवों को तकनीक से जोड़ा जा रहा है। गांवों तक बैंकिंग सुविधा का विस्तार करते हुए बैंकिंग सखी की नियुक्ति की जा रही है।

ग्राम सचिवालय बनाये जा रहे हैं। यही नहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर का जितना विकास इन सात वर्षों में हुआ वह अभूतपूर्व है। हाइवे, एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ रहा है तो एक हवाई चप्पल पहनने वाला साधारण आदमी भी हवाई जहाज की यात्रा कर सकने में सक्षम हो रहा है। रोजगार सृजन के क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है। इससे लोगों का जीवन बदला है। 

प्रधानमंत्री के रूप में सात वर्ष से लगातार देश का मार्गदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने मोदी के प्रति आभार भी जताया। साथ ही कहा,  प्रधानमंत्री के इन सात वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। 

यह भी पढ़ें - पूर्व डीएम हीरा लाल की पहल रंग लाई, भूजल स्तर तीन मीटर तक बढ़ा

  • बिचैलिये खत्म, सीधे अकाउंट में आता है पूरा पैसा

ग्रामीण जनता से डिजिटली मुखातिब योगी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने जनधन खाते खोलने का अभियान शुरू किया था, तब लोग कैसी-कैसी प्रतिक्रिया देते थे। पर उन्होंने तकनीक का सही इस्तेमाल किया। डीबीटी सिस्टम को प्रोत्साहित किया।

कोरोना काल खंड में जब गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा हुई तो यही जनधन खाते और डीबीटी प्रणाली काम आई। कोई बिचैलिया नहीं। कोई भ्रष्टाचार नहीं। दिल्ली से जितना पैसा आया वह पूरा आपके बैंक खाते में चला गया। मोदी ने देश को विकास से जोड़ा है। डिजिटल इंडिया की बात करके हर एक नागरिक को देश के विकास के साथ जोड़ने का प्रयास किया। 

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : पत्नी ने ममेरे भाई के साथ मिलकर पति की सिलबट्टे से कुचकर की हत्या

  • आपदाकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा कार्य प्रेरक

योगी ने सेवा ही संगठन भाव का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विगत वर्ष ही देश को भारतीय जनता पार्टी संगठन को देश में कोरोना के खिलाफ एक नए संकल्प के साथ उतरने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने तब कहा था कि जब देश संकट में होगा तो हमारे लिए देश सर्वोपरि होगा। इसलिए ‘सेवा ही संगठन’ है।

संगठन केवल बूथ संरचना और चुनाव तक ही सीमित नही रहेगा, उस समय हमारे लिए देश के प्रत्येक नागरिक को बचाने का संकल्प होगा, इसीलिए सेवा ही संगठन है, इस भाव के साथ भारतीय जनता पार्टी ने विगत वर्ष मार्च में जो कमान संभाली थी, लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध करवाना, राशन उपलब्ध करवाना, लाखों लोगों को मास्क उपलब्ध करवाना, लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलवाने के कार्य करना, बिछड़े लोगों को मिलवाने की व्यवस्था करवाना, क्वारन्टीन सेंटर का संचालन करवाना, कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था करना, प्रशासन के साथ, सहयोग करके स्वछता, फॉगिंग, सैनेटाइजेशन करवाना, यह सभी कार्य चल थे। 

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी की अपील : प्रधान बंधुओं! बहरूपिया कोरोना से ग्रामवासियों को करो सजग

  • यह महामारी है, लापरवाही न करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली लहर और दूसरी लहर में प्रधानमंत्री ने बार-बार अपील की है कि बीमारी को हल्के में न लें और हमको भी संकल्प लेना होगा कि इस महामारी को हम हल्के में न लें। हम इसके बचाव के नियमों का पालन करें, याद रखिये बीमारी में बचाव की सर्वोत्तम उपाय है। अगर बीमारी आ ही गई तो उसका समय से उपचार हो यह महत्वपूर्ण है।

इसलिए आज के दिन आवश्यक है कि हम सबसे पहले बचाव करें, कोरोना से भी, बरसात से भी, क्योंकि इसी समय तमाम तरह की जलजनित बीमारियां, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, इंसेफेलाइटिस, तमाम तरह की बीमारी आती हैं, इसके लिए स्वच्छता, सैनेटाइजेशन, और फॉगिंग। अगर हम यह कार्यक्रम निरन्तर करेंगे तो बीमारी हमारे पास नही फटकेगी। टीकाकरण के लिए आमजनता को जागरूक करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि थर्ड वेव के आशंका में हमारा प्रयास होना चाहिए कि न आने पाए। पर, अगर आ ही गयी तो सरकार उसके लिए तैयार है। हम सभी जरूरी तैयारियां कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द, 56 लाख छात्र बिना परीक्षा होंगे पास

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0