पत्रकारों को जेल भेजने के बाद लहुरेटा खदान में छापा

ओवर लोड ट्रको पर कार्रवाई बांदा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जंहा भूमाफियाओं अबैध खनन ओवरलोडिंग...

पत्रकारों को जेल भेजने के बाद लहुरेटा खदान में छापा
फाइल फोटो

ओवर लोड ट्रको पर कार्रवाई बांदा, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जंहा भूमाफियाओं अबैध खनन ओवरलोडिंग कारोबारियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाए हुए वहीं इन माफियाओं के साथ शासन प्रशासन एवं माननीयों के बेमेल गठजोड़ के चलते यह अपने मंसूबों पर कामयाब हो जाते है।

यह भी पढ़ें -बांदा : शराबी पिता ने शराब के लिए बेटी और बेटे को बेच दिया

अगर इनकी कोई मुखालफत करे तो वह इनके कोपभाजन का शिकार हो जाता है। जिससे वह दोबारा इनके काले चेहरे को जनता के सामने न ला सके।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ से बनेंगी ये सड़कें व हाईवे : नितिन गडकरी

बताते चलें कि इसी अबैध खनन ओवरलोडिंग के गढ़ माने जाने वाले लहुरेटा खदान में कुछ पत्रकारों के ऊपर रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजा गया। तो दूसरी तरफ आज ही नरैनी परगनाधिकारी रजत बर्मा द्वारा लहुरेटा खदान में छापा मारा गया।

जिसमें बिना रायल्टी के ट्रक पकड़े गए जो ओवरलोड भी थे। समाचार लिखे जाने तक कितने ट्रको पर क्या कार्रवाई हुई इसकी  अधिकारिक जानकारी नहीं हुई। किन्तु परगनाधिकारी नरैनी द्वारा कार्यवाही की गई इसे फोटो बीडियो में साफ देखा सकता हैं।

यह भी पढ़ें - मदरसों में बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर देना चाहती है सरकार : दिनेश शर्मा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0