रेलवे ने प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन का फेरा बढ़ाया 

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन..

रेलवे ने प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन का फेरा बढ़ाया 

ट्रेन के चलने से उज्जैन ,महोबा, चित्रकूट और बांदा के लोगों को फायदा मिलेगा  

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे में 1 दिन और वृद्धि कर दी है।अब यह ट्रेन प्रयागराज से हर गुरुवार को और अंबेडकर नगर महू से हर शनिवार को चलेगी। 

इंदौर से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर 19664 और 19663 ट्रेन सप्ताह में चार दिन नए नम्बर 14116 और 14115 के तहत प्रयागराज से अम्बेडकर नगर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चलेगी. ट्रेन नम्बर 14116  प्रयागराज से डॉक्टर अम्बेडकर नगर के लिए हर मंगलवार, शुक्रवार,गुरूवार और रविवार को चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 14115 हर मंगलवार ,गुरूवार  शनिवार और रविवार को डॉक्टर अम्बेडकर नगर से प्रयागराज के लिए चलेगी।

बांदा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक श्री कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि रेलवे ने 13 फरवरी से प्रयागराज से अंबेडकरनगर जाने वाली चयन ट्रेन को 1 दिन और बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले थाना बना मण्डप, प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी

यह होगा रूट  

प्रयागराज टु महू स्पेशल ट्रेन  प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी। शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, महोबा,  खजुराहो ,झांसी, ललितपुर, बीना स्टेशन रुकते हुए रात में 22.32 बजे विदिशा, 1.25 बजे शुजालपुर,

भोर में 3.15 बजे उज्जैन, 5.15 बजे देवास, 6.50 पर इंदौर और सुबह 7.30 बजे डॉ। अंबेडकर नगर महू स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन-डे से 2 दिन पहले खुला कानपुर प्राणी उद्यान, 650 दर्शकों ने लिया आनंद

शनिवार को महू से होगी रवाना  

महू-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिन में 11 बजे रवाना होगी। 11.40 पर इंदौर, 13.00 बजे देवास, 14.15 पर उज्जैन और अगले दिन यानी रविवार की सुबह 05.30 प्रयागराज पहुंचेगी।

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज से उज्जैन और इंदौर जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या ज्यादा है। पैसेंजर्स द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा रही थी।

इसे ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने फिलहाल  27 मार्च तक के लिए इलाहाबाद टु महू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट यौनशोषण मामला : सीबीआई ने आरोपित इंजीनियर और उसकी पत्नी के खिलाफ दाखिल 

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0