रानी लक्ष्मीबाई का बलिदानी जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए महान प्रेरणा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है..

रानी लक्ष्मीबाई का बलिदानी जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए महान प्रेरणा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ / Chief Minister Yogi Adityanath

लखनऊ,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उनका बलिदानी जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए महान प्रेरणा है। 

योगी ने कहा कि प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महान योद्धा, अद्वितीय तेजस्विता, अद्भुत बलिदान, अदम्य साहस एवं नारी शक्ति की अप्रतिम प्रतीक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें - उप्र ने एक दिन में 1.53 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली, अप्रतिम शौर्य की प्रतिमूर्ति, नारी शक्ति एवं वीरता की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

वहीं, उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध अग्रिम भूमिका निभाई। उनकी  पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।

यह भी पढ़ें -  रेलवे अपडेट : जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस इस दिन से फिर ट्रैक पर दौड़ेगी

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1