रैपिड एक्शन फोर्स ने अति संवेदनशील क्षेत्र में रुट मार्च निकाला

निकाय चुनाव के मद्देनज़र रैपिड एक्शन फोर्स व थाना रैपुरा प्रभारी राकेश चन्द्र मौर्या मय पुलिस पुलिस बल सहित थाना...

रैपिड एक्शन फोर्स ने अति संवेदनशील क्षेत्र में रुट मार्च निकाला

निकाय चुनाव के मद्देनज़र रैपिड एक्शन फोर्स व थाना रैपुरा प्रभारी राकेश चन्द्र मौर्या मय पुलिस पुलिस बल सहित थाना अंतर्गत अति संवेदनशील कस्बों रैपुरा, रामनगर भौंरी आबादी वाले क्षेत्र में रुट मार्च निकाला। कस्बाई इलाकों व गांव में पैदल मार्च करते आगामी निकाय चुनाव और धार्मिक सौहार्द को कायम रखने को जनसामान्य को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की। 

यह भी पढ़ें - अब जांच के लिए मरीजों को नहीं करना पडेगा इंतजार, आ गई ऑटोमैटिक हेल्थ एटीएम मशीनें

सहायक कमांडेंट संतोष कुमार आरएफ ने बुन्देलखण्ड न्यूज से वार्ता करते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड में चित्रकूट जनपद बहुत पहले से दस्यु प्रभावित रहा है। अब डकैतों का सफाया हो चुका है। धर्मनगरी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्मभूमि व तपोस्थली रही है। यहां देश के कोने कोने से श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर आते हैं।

यह भी पढ़ें - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को, कैरियर बनाने के दिए टिप्स

इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो न ही पहले जैसे कोई डर या भय का वातावरण न महसूस हो तथा निकट आगामी निकाय चुनाव में आम जनमानस निडर व स्वतंत्र रूप से अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करे।इन्हीं संदेश के साथ हमारी रेपिड एक्सन फोर्स गांव गांव कस्बों में पैदल भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - डॉक्टरों ने दिखाई दरियादिली: ऑपरेशन के बाद माफ किये चौतीस हज़ार रुपये

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0