बिना मानक के चल रहे दो विद्यालयों की मान्यता होगी रद्द

बिना मानक के चल रहे दो विद्यालयों की मान्यताएं रद्द होगी। महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सतरहजू चौराहे के समीप उरकरा कला गांव निवासी एक...

बिना मानक के चल रहे दो विद्यालयों की मान्यता होगी रद्द

जालौन,

बिना मानक के चल रहे दो विद्यालयों की मान्यताएं रद्द होगी। महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सतरहजू चौराहे के समीप उरकरा कला गांव निवासी एक व्यक्ति के मकान की दुकानों में संचालित हो रहे थे। जहां पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की तो पाया गया कि विद्यालय मानक विहीन चल रहे थे। जिस पर उन्होंने विद्यालय संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -बांदाःदो माह तक मीट मांस की दुकानें न खोलने की, विहिप ने इस वजह से दी चेतावनी



उल्लेखनीय है कि यूंएस पब्लिक स्कूल और सनराइज पब्लिक स्कूल के गैर मानक संचालित होने की लगभग एक वर्ष से क्षेत्रीय लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी। पूर्व बीएसए राजेश कुमार शाही ने एक वर्ष पहले इनको बंद करने और संचालक के विरुद्ध विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे।

उसी क्रम में मंगलवार को महेवा खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने छापा मारकर अवैध रूप से संचालित हो रहे दोनों को संचालित होते पकड़ लिया और इस कार्रवाई की पुष्टि की है और इन विद्यालयों को बंद किए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-बुन्देलखण्ड के रेलवे स्टेशनों पर लगेगा वीडियो सर्विलेंस सिस्टम, आपराधिक वारदातों में लगेगा अंकुश

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0