UPSSSC परीक्षार्थियों के लिए राहतः कानपुर-फतेहपुर मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी, रोडवेज की 100 स्पेशल बसें भी दौडेंगी

25 और 26 जून को होने वाली भर्ती परीक्षा की तैयारी रोडवेज के साथ रेलवे ने भी की है। रोडवेज 100 बसों का संचालन कर रहा है तो रेलवे मेमू ट्रेन चलाएगा...

UPSSSC परीक्षार्थियों के लिए राहतः कानपुर-फतेहपुर मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी, रोडवेज की 100 स्पेशल बसें भी दौडेंगी

25 और 26 जून को होने वाली भर्ती परीक्षा की तैयारी रोडवेज के साथ रेलवे ने भी की है। रोडवेज 100 बसों का संचालन कर रहा है तो रेलवे मेमू ट्रेन चलाएगा ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की 25-26 जून को है। UPSSSC परीक्षा के लिए रेलवे ने कानपुर-फतेहपुर मेमू ट्रेन का प्रयागराज तक विस्तार करने का ऐलान किया है। स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रयागराज जंक्शन से कानपुर के लिए 26 से 28 जून तक और कानपुर से प्रयागराज के लिए 25 से 27 जून तक होगा। 

यह भी पढ़ें हमीरपुर के शरण द्विवेदी ने खोला राज़, स्कूल के शिक्षक को पेड़ पर बांधकर की पिटाई

प्रयागराज से कानपुर नगर के लिए सर्वाधिक 58928 अभ्यर्थीबांदा के लिए 17048 अभ्यर्थी जाएंगे। वहीं 81 हजार अभ्यर्थी प्रयागराज परिक्षेत्र में आएंगे। रेलवे ने परीक्षा को देखते हुए ट्रेन नंबर 04130 कानपुर-फतेहपुर मेमू का 25 से 27 जून तक प्रयागराज जंक्शन का विस्तार कर दिया है। इसका ठहराव खागा, सिराथू एवं भरवारी में रहेगा। कानपुर से शाम 6.25 बजे चलने के बाद मेमू रात एक बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। 

यह भी पढ़ें - अनूठा सत्याग्रह: ग्रामीण गृहस्थी का सामान लेकर अनशन स्थल पर डटे, गांव छोड़ने की धमकी


वापसी में 04129 प्रयागराज से कानपुर के बीच 26 से 27 जून को सुबह 5.15 बजे यहां से रवाना होगी, जो 9.25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी। यूपी रोडवेज परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज से 100 अतिरिक्त बसें चलाएगा। साथ ही 100 बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक, अभ्यर्थियों की सुविधा और बसों की निगरानी के लिए 13 कर्मचारियों को सिविल लाइंस व चार कर्मचारियों को जीरो रोड बस स्टेशन पर तैनात किया गया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0